मायावती का ऐलान – यूपी और उत्तराखंड में BSP अकेले लड़ेगी चुनाव, किसी दल के साथ गठबंधन नही
- Advertisement -
लखनऊ – जनसंख्या दृष्टिकोण से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि चुनाव में अभी पूरे एक वर्ष बचे हैं। लेकिन इस बीच मायावती ने ऐलान कर कहा कि इस बार बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी।
देशभर में कोविड टीकाकरण का अभियान शुरू है और इस टीकाकरण अभियान को लेकर मायावती ने केन्द्र सरकार और राज्य के योगी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए राज्य सरकार से अनुरोध कर कहा कि देशभर सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन प्रदान हो।
इस दौरान मायावती ने कहा कि अगर यूपी में बसपा की सरकार बनी तो सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि बीएसपी केन्द्र सरकार से दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के सभी मांगो को मानने का आग्रह करती हैं।
- Advertisement -
इस दौरान मायावती ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी और उत्तराखंड में किसी भी दल के साथ गठबंधन नही करने का ऐलान किया। पार्टी ने साफ कहा कि इस बार का विधानसभा के हर क्षेत्रों में अपने दम पर प्रत्याशी उतारी जाएगी।
मालूम हो कि पिछले विधानसभा 2017 के दौरान मायावती की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में रही, जिसका परिणाम बेहद चिंताजनक रहा। जिसके बाद अब पार्टी ने फैसला किया कि वह अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वह छोटे दलों को साथ लेकर इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –केंद्र सरकार और किसानों के बीच आज 10वीं बार होगी बातचीत, दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होगी
- Advertisement -