बड़ी खबर – मुकेश नहीं होंगे विधान परिषद के उम्मीदवार, भाजपा के प्रस्ताव को ठुकराया
- Advertisement -
पटना – बिहार में पार्टी की रणनीति का संतुलन मध्य स्थिति में नही है इसका प्रमाण दिनों दिन देखने को मिल रहा हैं। विधानसभा चुनाव के दो महीने बाद भी सियासी पारा चरम पर हैं। स्थिति ये है कि बिहार के सियासत में कभी भी कुछ भी हो सकता हैं।
खबर है कि वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने विधान परिषद का उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया हैं। आपको बता दें मुकेश सहनी विधानसभा चुनाव में हारे हुए उम्मीदवार है जो इस समय मंत्री मंडल में शामिल है।
दरअसल विधान परिषद के दो सीटों पर उपचुनाव होनें है इसमें भाजपा ने अपनी ओर से सैय्यद शहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है वहीं दूसरा मुकेश सहनी को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया हैं।
- Advertisement -
अब खबर है कि वीआईपी के प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने संदेश जारी कर कहा कि मुकेश सहनी ने विधान परिषद का उम्मीदवार बनने से मना कर दिया हैं।
बिहार एनडीए के घटक दलों में विधान परिषद की सीट को लेकर सियासी दांव-पेंच पूरी तरह फंस गया है। वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को भाजपा अपने कोटे से विधान पार्षद बनवाने चाहती है, जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी ने उम्मीदवार बनने से इसलिए इनकार कर रहे है क्योंकि विधान परिषद कार्यकाल में बेहद कम दिन बचे हैं। भाजपा डेढ़ साल की बजाय छह माह वाले कोटे से विधान पार्षद बनाना चाहते हैं। हालांकि मामले पर सहनी अब तक खुल कर सामने नहीं आए हैं।
- Advertisement -
इधर, भाजपा नेता और पटना जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजीव चौरसिया ने कहा है कि वीआइपी की ओर से ऐसी कोई बात अभी भाजपा के संज्ञान में नहीं आई है। अगर ऐसी कोई बात होती भी है तो दोनों पार्टियों के नेता मिल-बैठ कर इसका समाधान निकाल लेंगे।
इसे भी पढ़े –RML अस्पताल के रजिडेंट डॉक्टरों ने देशी वैक्सीन लगवाने पर जताया एतराज, कहा – मैं कोविशिल्ड लगवाउंगा
- Advertisement -