बड़ी खबर- रूपेश हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा, डीजीपी बोले एयरपोर्ट पार्किंग ठेका विवाद में मर्डर
- Advertisement -
पटना- पूरे बिहार का दहला देने वाले रूपेश हत्याकांड में बिहार डीजीपी ने सबसे बड़ा खुलासा किया है। बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (SK Singhal) ने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मामले की जांच में एयरपोर्ट पार्किंग विवाद में हत्या की संभावना है। इस बात की संभावना है कि टेंडर विवाद के बाद रुपेश के खिलाफ बड़ी साजिश रची गई थी।
पुलिस की जांच सही दिशा में
जानकारी के अनुसार डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि पुलिस के पास अब तक कोई ठोस सबूत तो नहीं है लेकिन हम टेंडर विवाद के मामले को खंगाल रहे हैं। पुलिस बिल्कुल सही दिशा पर काम कर रही है और जल्द ही मामले का हम खुलासा कर पाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है साथ ही हम मुख्यमंत्री को अपनी इंवेस्टीगेशन भी जानकारी दे रहे हैं। पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज डीजीपी एसके सिंघल को अपराध के मामले पर और रूपेश हत्याकांड की जांच के बारे में जानकारी लेने के लिए बुलाया था। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद से निकलते वक्त डीजीपी ने मीडिया से बातचीत में इस बात की संभावना जताई कि रूपेश की हत्या पार्किंग ठेके को लेकर हुई है।
पुलिस ने उठाए 10 शूटर
- Advertisement -
- Advertisement -
सूत्रों का कहना है कि पुलिस तत्परता से कार्य कर रहे है। पुलिस ने 10 शूटरों की भी उठा लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।पूछताछ में कई राज सामने आये हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि रूपेश के पास से मिले आइपॉड से हत्याकांड से जुड़ी कई बातों के बारे में पता चला है। सूत्रों की मानें, तो उसे करीब से जानने वाले ने ही उसकी हत्या का कॉन्ट्रैक्ट लिया है। मामले में यह भी बात सामने आ रही है।
जल्द खुलासा करेगी पुलिस
रूपेश हत्याकांड मामले में एसआइटी व एसटीएफ समेत लगी कई जांच एजेंसियों की फास्ट ट्रैक जांच के बाद लगभग इस हाइ प्रोफाइल मामले की तह तक पहुंचा जा चुका है। सूत्रों की मानें, तो टीम अब इस मामले का खुलासा करने की तैयारी कर रही है।
लम्बे समय से हत्या की प्लानिंग
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रूपेश की हत्या को लेकर कई दिनों से प्लानिंग चल रही थी। हत्या करने वाले और कराने वाले लगातार उनकी रैकी कर रहे थे।अपराधियों को इस बात की पल-पल जानकारी दी जा रही थी कि अभी वह गोवा में वीकेंड पर गये है।आज आयेंगे कब कितने बजे ऑफिस जायेंगे? उनके किसी अपने द्वारा अपराधियों को जानकारी मिल रही थी। व्हास्एप डेटा इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारी देगा।
- Advertisement -