अगर आपको बुखार है, गंभीर एलर्जी है तो देशी कोरोना वैक्सीन न लगवाएं, बढ़ सकती है मुश्किलें।
- Advertisement -
नई दिल्ली -भारत सरकार के मुताबिक कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले या क्षमता बढ़ाने की दवा ले रहे मरीज भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं, लेकिन इस बीच वैक्सीन लगने के बाद कई जगहों से एडवर्स रियक्शन की खबरें सामने आई हैं। बता दें कि लगातार सामने आ रही एडवर्स रिएक्शन के कारण भारत बायोटेक ने मंगलवार को फैक्टशीट जारी की और बताया कि कमजोर इम्युनिटी वाले और इम्युनिटी बढ़ाने की दवा ले रहे मरीज कोवैक्सिन न लगवाएं।
अगर ऐसे लोग कोवैक्सिन लगवाते हैं तो उन्हें गंभीर एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं। इसके साथ ही जिन्हें बुखार है, वे भी वैक्सीन न लगवाएं। अब आपको बता दें कि कोवैक्सीन की फैक्टशीट में ऐसा क्या लिखा हैं।
किस तरह के व्यक्ति को नही लगवाना है टीका
कोई भी व्यक्ति टीका लगवाने जाते हैं तो टीकाकरण अधिकारी को कुछ जानकारी देनी होती हैं। मसलन- क्या आप किसी बीमारी के लिए नियमित दवा ले रहे हैं? अगर हां, तो कितने समय से और किस बीमारी के लिए? बेहतर होगा कि अगर आपको इनमें से कुछ है तो वैक्सीन न लगवाएं, जैसे कि ..
- किसी तरह की एलर्जी है
- बुखार है
- खून से जुड़ा कोई विकार या खून को पतला करने की दवा ले रहे हैं।
- क्या आप इम्युनोकॉम्प्रमाइज्ड हैं या इम्युन सिस्टम को प्रभावित करने वाली दवा ले रहे हैं।
- आप गर्भवती हैं।
- आप स्तनपान कराती हैं।
- आपने कोई और कोरोना वैक्सीन लगवाई है।
- Advertisement -
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक CDSCO ने भारत बायोटेक के वैक्सीन (कोवैक्सिन) को क्लीनिकल ट्रायल मोड में सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दी है। भारत सरकार ने जिन लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रायोरिटी ग्रुप्स में रखा है, उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रोग्राम अधिकारी उन्हें वैक्सीन के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति कोवैक्सिन लगवाने से इनकार करता है तो उसे यह नहीं लगाई जाएगी।
कोवैक्सीन के साइड इफेक्ट
अब तक की रिपोर्ट में जो बातें सामने आई है उनमें भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स में यह शामिल हैं-
- इंजेक्शन की जगह पर दर्द, सूजन, लाली, खुजली
- हाथ के ऊपरी हिस्से में जकड़न
- जिस हाथ में इंजेक्शन लगा है, उसमें कमजोरी
- शरीर दर्द
- सिरदर्द
- बुखार
- कमजोरी
- उल्टी-मतली
इसे भी पढ़े –NBA की मांग – रिपब्लिक टीवी की IBF मेंबरशीप हो रद्द, जानिए अन्य कई मांगे
- Advertisement -