साँड़ को लाल कपड़ा नहीं दिखाते “अपना नुक़सान होता हैं, अजय आलोक की टिप्पणी पर शक्ति सिंह यादव ने नीतीश कुमार को कहा @#$%, पढ़े जुबानी जंग
- Advertisement -
पटना – बिहार में नए सरकार के गठन के बाद से ही राजनीतिक पारा चरम पर हैं। पक्ष -विपक्ष एक दूसरे पर वार – पलटवार का कोई मौका नही छोड़ रहें हैं। इस बीच भाषा की मर्यादा को भी भंग किया जा रहा हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने अपने सरकार को साँड़ बताते हुए कहा कि कृपया उन्हें लाल कपड़ा नही दिखाएं , नही तो होगा भाड़ी नुकसान
दरअसल तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बढ़ते अपराध, राज्य में कानून व्यवस्था और सोशल मीडिया के नए नियम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ट्वीट कर लिखा कि 60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया है। बिहार पुलिस शराब बेचती है। अपराधियों को बचाती है निर्दोषों को फँसाती है।
CM को चुनौती देता हूँ- अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ़्तार।👇
60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया है। बिहार पुलिस शराब बेचती है। अपराधियों को बचाती है निर्दोषों को फँसाती है।
CM को चुनौती देता हूँ- अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ़्तार।👇 https://t.co/wDJfoMqgjT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 22, 2021
- Advertisement -
तेजस्वी यादव के इस ट्वीट के जवाब में जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने लिखा कि उम्र में छोटे हो इसलिए एक सलाह दे रहा हूँ “ सरकार को चुनौती नहीं देते हैं और साँड़ को लाल कपड़ा नहीं दिखाते “ अपना नुक़सान होता हैं , भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह और अपराधियों के संरक्षक होतवार जेल में बंद हैं और दुर्योधन हो के आप ज्ञान बाँट रहे हैं।
- Advertisement -
उम्र में छोटे हो इसलिए एक सलाह दे रहा हूँ “ सरकार की चुनौती नहीं देते हैं और साँड़ को लाल कपड़ा नहीं दिखाते “ अपना नुक़सान होता हैं , भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह और अपराधियों के संरक्षक होतवार जेल में बंद हैं और दुर्योधन हो के आप ज्ञान बाँट रहे हैं https://t.co/oEYBEddOYH
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) January 22, 2021
बस क्या था, इधर आरजेडी प्रवक्ता भी इंतजार में बैठे थे ऐसे ही कुछ हमलों के लिए। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश कुमार की गुस्से वाली तस्वीर साझा कर लिखा कि क्या मुख्यमंत्री एनडीटीवी का लाल माइक देख भड़क गए? साँड़ छुट्टा है या खूँटे से बंधा हैं??
क्या मुख्यमंत्री @ndtv का लाल माइक देख भड़क गए? @manishndtv
साँड़ छुट्टा है या खूँटे से बंधा?? https://t.co/nCMNnlpXos pic.twitter.com/35xBCp7LC0
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) January 22, 2021
इसे भी पढ़े –पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान हो सकते है साम्प्रदायिक हिंसा, चुनाव आयोग ने जताई चिंता, जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा
- Advertisement -