लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने बताया तबियत का हाल, आज रांची में ही रूकेंगे, हेमंत सोरेन से होगी मुलाकात
- Advertisement -
रांची – आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की तबियत बेहद नाजूक बताया जा रहा हैं। गुरूवार देर शाम खबर आई कि लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही हैंं। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें निमोनिया इंफेक्शन है, और फेफड़े में पानी हैं। इस खबर के बाद से ही परिवार के सदस्य बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। शुक्रवार की सुबह लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती उनसे मिलने रांची गए, वही देर शाम तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी रांची पहुंचकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात किया।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर बताया कि जब हमलोगों को पता चला कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं तो हमलोग बेहद चिंतित हो गए। तेजस्वी ने कहा कि हमें पता चला कि उन्हें निमोनिया है तो कहीं कोरोना तो नही हैं, लेकिन वो तो सारे रिपोर्ट आ जाने के बाद ही तय किया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि सारे रिपोर्ट आ जाने के बाद वह जानेंगे कि किस चीज का इलाज यहां हो सकता है और किसका नही, बाद ही आगे का कदम उठाया जा सकता हैं। तेजस्वी ने बताया कि सुनने में आया है कि उनके फेफड़े में पानी हैं, और जब फेफड़ो पानी हो और हार्ट के पेसेंट हो, सुगर की बिमारी, किड़नी 25 फीसदी ही काम कर रहा हो और उम्र 70 के पार हो तो बेहद चिंता होती हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सारे सवालों के जवाब रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेंगे।
- Advertisement -
आज रुकेंगे रांची में, हेमंत सोरेन से होगी मुलाकात
बता दें कि तेजस्वी यादव आज रांची में ही रूकेंगे। वह लगातार डॉक्टरों के संपर्क में है। साथ ही वह देश के बड़े अस्पतालों से भी बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे।
- Advertisement -
- Advertisement -