बड़ी खबर- लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर, ले जाया जा रहा है दिल्ली एम्स, मीसा भारती भी है पिता के साथ
- Advertisement -
रांची- आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अच्छे इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया जाएगा। रांची स्थित रिम्स के डॉक्टर्स ने लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराने का फैसला लिया है। उन्हें एम्बुलेंस से एयरपोर्ट के लिए ले जाया जा रहा है जहां से उन्हें एयर एम्बुलेंस द्वारा दिल्ली के एम्स में ले जाया जाएगा ।
#WATCH Jharkhand: RJD chief Lalu Prasad Yadav brought to Ranchi's Birsa Munda Airport from where he will be airlifted to Delhi. The leader has been referred to AIIMS Delhi on the advice of the State Medical Board. pic.twitter.com/LtAsFwtI7V
— ANI (@ANI) January 23, 2021
आपको बता दें आरजेडी सुप्रीमों करीब 16 गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, दो साल से ज्यादा हो गया जब उनका इलाज रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में चल रहा है। लेकिन गुरूवार को लालू यादव की तबीयत खराब होने की खबर आई तो तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से कहीं बाहर शिफ्ट किया जा सकता है।

- Advertisement -
- Advertisement -
रिम्स ने अपने हेल्थ बुलेटिन में कहा है कि लालू यादव की कंडीशन स्टेबल है। उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्हें नॉर्मल ब्लड इन्फेक्शन है साथ ही उन्हें निमोनिया भी है। उनकी स्थिति को देखते हुए राज्य मेडिकल बोर्ड ने उन्हें दिल्ली एम्स रेफर करने की सलाह दी है।
RIMS, Ranchi issues updated health bulletin of Lalu Yadav. His condition remains the same & he is stable. His COVID test came out negative, blood report shows normal infection, HRCT chest scan reflect pneumonia. He is referred to AIIMS Delhi on the advice of State Medical Board. pic.twitter.com/pkoyonulxB
— ANI (@ANI) January 23, 2021
तेजस्वी यादव ने बताया पिता का हाल
इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर बताया कि जब हमलोगों को पता चला कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं तो हमलोग बेहद चिंतित हो गए। तेजस्वी ने कहा कि हमें पता चला कि उन्हें निमोनिया है तो कहीं कोरोना तो नही हैं, लेकिन वो तो सारे रिपोर्ट आ जाने के बाद ही तय किया जाएगा।
- Advertisement -