लालू यादव से मिलने के बाद रो पड़ी राबड़ी देवी,आरजेडी सुप्रीमो की हालत नाजुक,जल्द ही दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी
- Advertisement -
रांची – आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की तबियत बेहद खराब बताया जा रहा हैं। गुरूवार देर शाम खबर आई कि लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही हैंं, जिसके बाद से ही परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ हैं डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें निमोनिया इंफेक्शन है, और फेफड़े में पानी हैं। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आया हैं लेकिन कोरोना की RT-PCR रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं। शुक्रवार की सुबह लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती उनसे मिलने रांची गए, वही देर शाम तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी रांची पहुंचकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात किया।
राबड़ी देवी (Rabri Devi) शनिवार सुबह एक बार फिर अपने पति लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पेइंग वार्ड पहुंचीं हैं। इससे पहले शुक्रवार रात करीब पौने एक बजे रिम्स के पेइंग वार्ड से राबड़ी देवी बाहर निकलीं। अपने पति लालू प्रसाद यादव से मिलकर बाहर निकलने पर उनकी आंखों में आंसू थे। जानकारी के मुताबिक राबड़ी देवी अपने दोनों पुत्रों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव और पुत्री मीसा भारती के साथ रांची के होटल रेडिसन ब्लू में रूकी हैं।
रिम्स मेडिकल बोर्ड कर सकता है बड़ा फैसला, एम्स ले जाने की है तैयारी
लालू प्रसाद यादव की मौजूदा स्वास्थ्य की बात करें तो, आरजेडी सुप्रीमों करीब 16 गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, दो साल से ज्यादा हो गया जब उनका इलाज रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में चल रहा है। खबर है कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) ले जाया जा सकता है।
दिल्ली एम्स ले जाने के संबंधित अंतिम फैसला रिम्स मेडिकल बोर्ड की ओर से लिया जाएगा। जेल आईजी वीरेंद्र भूषण ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह संकेत दिया है।
रिम्स प्रशासन की ओर से शुक्रवार को ही लालू प्रसाद की कई मेडिकल जांच कराई गई है। जिसमें कुछ रिपोर्ट मिल चुकी है, वहीं कुछ रिपोर्ट आज मिल जाएगी। इसके बाद रिम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक में लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर आगे कोई भी फैसला लिया जा सकता है।
- Advertisement -
- Advertisement -
तेजस्वी यादव ने बताया पिता का हाल
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर बताया कि जब हमलोगों को पता चला कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं तो हमलोग बेहद चिंतित हो गए। तेजस्वी ने कहा कि हमें पता चला कि उन्हें निमोनिया है तो कहीं कोरोना तो नही हैं, लेकिन वो तो सारे रिपोर्ट आ जाने के बाद ही तय किया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि सारे रिपोर्ट आ जाने के बाद वह जानेंगे कि किस चीज का इलाज यहां हो सकता है और किसका नही, बाद ही आगे का कदम उठाया जा सकता हैं। तेजस्वी ने बताया कि सुनने में आया है कि उनके फेफड़े में पानी हैं, और जब फेफड़ो पानी हो और हार्ट के पेसेंट हो, सुगर की बिमारी, किड़नी 25 फीसदी ही काम कर रहा हो और उम्र 70 के पार हो तो बेहद चिंता होती हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सारे सवालों के जवाब रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेंगे।
- Advertisement -