लालू केस में 5 फरवरी को होगी सुनवाई, लेकिन ट्वीटर पर 3 घंटे में ही 150000 से ज्यादा लोगों ने सुनाया फैसला, जानिए पूरा मामला
- Advertisement -
नई दिल्ली – आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई लेकर ट्विटर ट्रेंड की आंधी लाई जा रही है। आरजेडी समर्थकों के साथ साथ अन्य लोग भी लालू यादव की जमानत वाले ट्वीट को रिट्वीट करने में लगे है। लिहाजा महज़ 3 घंटे में ही 150000 से ज्यादा लालू यादव की जमानत को लेकर ट्वीट किए गए है।
सांप्रदायिक दंगों और आतंकवाद के आरोपी संसद में बैठे हैं और दलितों-पिछड़ों के मसीहा लालू यादव जेल में हैं।
ये कैसा इंसाफ़ है ?
ये कहाँ का इंसाफ़ है ? #Release_Lalu_Yadav— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) January 23, 2021
मैं @laluprasadrjd सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के रास्ते का एक निडर यात्री हूँ। मुझे कोई धमका नहीं सकता।#Release_Lalu_Yadav pic.twitter.com/PuAJGaGaGE
— Indrajeet Singh (@Indraje87835344) January 23, 2021
- Advertisement -
.@laluprasadrjd ji is easily one of India’s most charismatic politicians. He has stood up to Hindutva forces in ways that would make India’s founders proud. He is a beloved voice of the poor & voiceless. No wonder RSS-BJP hate him. #Release_Lalu_Yadav
— Salman Anees Soz (@SalmanSoz) January 23, 2021
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की गंभीर स्वास्थ्य हालत को देखते हुए एयर एम्बुलेंस के जरिये रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली एम्स लाया गया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें 16 प्रकार की बीमारी है जिनमे हार्ट, शुगर,बीपी, फेफड़े में निमोनिया और किडनी महज़ 25 फीसदी ही काम कर रही है। ऐसे में लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर परिवार के सदस्य बेहद चिंतित है।
आपको बता दें कि लालू यादव इस समय भी जेल मैन्युअल के अनुसार ही चलेंगे। हालांकि गंभीर स्वास्थ्य को देखते हुए विशेष परिस्थिति भी बनाई गई है, जिसके तहत राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती उनके साथ है।
- Advertisement -
लालू यादव को लेकर सीबीआई ने रांची हाईकोर्ट में जेल मैन्युअल उलंघन का मामला भी दायर कर किया है, जिस पर अगली सुनवाई 5 फरवरी को होनी है। सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव लगातार जेल के नियमों का उलंघन कर रहे है।
अगर इस मामले में सीबीआई ठोस दलील पेश करती है तो लालू यादव को जमानत मिलना मुश्किल हो सकता है। इधर स्वास्थ्य को देखते लालू के वकील मानवीय आधार बनाने की भी कोशिस करेंगे। ऐसे में लालू यादव की जमानत पर होने वाली सुनवाई बेहद अहम होगी।
ट्वीटर पर किए गए लालू यादव को लेकर ट्वीट…..
.@RJDforIndia के राष्ट्रीय अध्यक्ष @laluprasadrjd की तबियत बिगड़ी-एयर एंबुलेंस से दिल्ली के AIIMS ले आया गया।
भावुक हुए समर्थकों ने सोशल मीडिया पर चलाया #Release_Lalu_Yadav का हैशटैगबड़ा सवाल: क्या मेडिकल इमरजेंसी में भी उन्हें जेल से रिहा न करना सरकार और सिस्टम की क्रूरता है?
— Bolta Hindustan (@BoltaHindustan) January 23, 2021
Bihar ex CM @laluprasadrjd stopped Advani’s Rath Yatra in 1990, putting him under detention
His video during that time where he says "I won't allow any communal violence at any cost in my state even at the cost of political power"@yadavtejashwi@RJDforIndia#Release_Lalu_Yadav pic.twitter.com/cHN53ngwoq
— Indias Muslims (@IndiasMuslims) January 23, 2021
आने वाली नस्लें पूछेंगी- आरक्षण और गंगा जमुनी तहजीब बचाने के लिए लालू जी जब जान की बाजी लगा दिए थे, जेल जाना मंजूर किए लेकिन RSS के सामने घुटने टेकना नहीं तो आप क्या कर रहे थे?
जवाब तैयार कर लें क्योंकि इतिहास उन्हीं का लिखा जाता है जो अपना हक लेना जानते हैं#Release_Lalu_Yadav
— Meena Kotwal (@KotwalMeena) January 23, 2021
इसे भी पढ़े –बिहार – जातिगत अधारित है मंत्रिमंडल विस्तार, किस जाति के कौन होंगे मंत्री, यहां देखें लिस्ट
- Advertisement -