- Advertisement -
नई दिल्ली- लालू यादव का एम्स में इलाज चल रहा है। ऐसे में तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ताओं से अपील की है कि राजद कार्यकर्ता एम्स पर भीड़ न लगाए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है ‘राजद के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से अपील है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी को सघन चिकित्सीय देखभाल की ज़रूरत है अतः किसी भी स्थिति में AIIMS में भीड़ ना लगाए। अभी किसी से मिलने की अनुमति नहीं है। कृपया आप जहां हैं वहीं से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।’
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें रांची के रिम्स से निकाल कर दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। लालू यादव को निमोनिया हो गया है जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
- Advertisement -
इसे भी पढ़ें-
लालू प्रसाद यादव के खराब स्वास्थ्य को लेकर नीतीश कुमार ने जताई चिंता, क्या है कोई सियासी मायने ?
- Advertisement -