तेजप्रताप के आजादी पत्र में 7 गलतियां, पिता लालू यादव के नाम भी लिख दिए गलत, देखें सभी अशुद्धियां
- Advertisement -
पटना – आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने पिता की रिहाई के लिए एक महाअभियान चलाया हैं। जिसका नाम है आजादी पत्र । इस पत्र में तेजप्रताप ने लिखा कि गरीवों एवं बंचित समाज के मसिहा मेरे पिता परम आपरणीय श्री लालु प्रसाद यादव जी को मानवीय मुल्यों के आधार पर कारावास से आजाद किया जाय
ऊपर लिखे गए आजादी पत्र के बोल्ड अक्षरों में तेजप्रताप द्वारा किए गए अशुद्ध शब्द हैं। अगर इस पत्र को पूरी तरह शुद्ध शब्दों में लिखा जाता तो पत्र इस प्रकार का होता – गरीबों एवं वंचित समाज के मसीहा मेरे पिता परम आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को मानवीय मूल्यों के आधार पर कारावास से आजाद किया जाए
समानता की लड़ाई को जीतकर “लड़ाका लालू” कहलाने वाले उस विचारधारा की आज़ादी के लिए पत्र लिखकर #आज़ादीपत्र मुहीम का शुरुआत किया।
आप सभी को मुहीम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूँ। pic.twitter.com/3fceV5gNfx
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2021
- Advertisement -
- Advertisement -
तेजप्रताप द्वारा लिखे गए अशुद्ध शब्दों की चर्चा अब सुर्खियों में आ गई हैं। यह मामला कितना राजनीतिक होगा यह देखना अभी बाकी हैं। पहले जानते हैं कि आखिर तेजप्रताप औऱ तेजस्वी कितने पढ़े – लिखे हैं।
लालू प्रसाद यादव को 9 संतान हैं जिसमें 7 बेटियां और दो बेटे हैं। तेजप्रताप और तेजस्वी लालू यादव के अंतिम संतानों में से हैं अगर इनकी पढ़ाई लिखाई की बात करें तो बड़े बेटे तेजप्रताप मैट्रिक तो पास है लेकिन इंटर में फेल हैं। वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महज 9वीं पास हैं। वहीं लालू यादव की सबसे बड़ी संतान मीसा भारती डॉक्टर हैं। मीसा भारती पीएमसीएच से एमबीबीएस हैं।
इसे भी पढ़े –अयोध्या की विरासत और मंदिर मॉडल पर निकाली गई उत्तर प्रदेश की झांकी
- Advertisement -