बंगाल चुनाव – हमारे कम्युनिस्ट भाई बंगाल को जहां छोड़कर गए, ममता दीदी उससे भी नीचे गिराने का काम किया – अमित शाह
- Advertisement -
कोलकत्ता – पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मियां चरम हैं। पार्टी नेताओं की चुनावी रैली शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में आज केन्द्रीय गृह मंत्री ने हावड़ा में एक वर्चुअल जनसभा को संबोधित किया। इस रैली दौरान अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। अमित शाह ने कहा कि हमारे कम्युनिस्ट भाई बंगाल को जहां छोड़कर गए थे ममता दीदी ने बंगाल को उससे भी नीचे गिराने का काम किया हैं। ममता दीदी आपको बंगाल की जनता कभी माफ नही करेगी।
- Advertisement -
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हमरी सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में ये प्रस्ताव करेंगे कि पूरे बंगाल में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का पूरा फायदा मिले। अमित शाह ने ममता सरकार की अनेकों खामिया गिनाने के बाद अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जो परिवर्तन की लहर चली हैं, उसे दीदी आप रोक नही सकती।
- Advertisement -