भाजपा के इस क़दम से हो गया साफ़, नीतीश को कमज़ोर करने के किए सोच समझ कर चिराग़ पासवान को उतारा गया था बिहार चुनावों में
- Advertisement -
पटना – बिहार की राजनीति में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल चिराग को राजग की संसद बजट सत्र एजेंडा में होने वाली बैठक को लेकर बीजेपी की ओर से न्योता दिया गया था। जिसके बाद से बिहार की सियासी पारा बेहद गर्म हैं। इस मामले पर जनता दल यूनाईटेड ने बेहद कड़ा अंदाज दिखाया हैं, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम को भी यह कदम नागवार गुजरा हैं। हालांकि अपनी खराब स्वास्थ्य को लेकर चिराग बैठक में शामिल नही हो पाए।
बता दें कि जनता दल यूनाईटेड की विधानसभा चुनाव के वक्त से ही शिकायत रही हैं कि बीजेपी उनके साथ दोहरी नीति अपना रही हैं। ऐसे में बीजेपी के इस हरकत के बाद जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा प्रमुख ने नीतीश कुमार के खिलाफ जिस तरह से विष वमन किया था और फिर जदयू व राजग के उम्मीदवारों के खिलाफ व्यूह रचना की थी, उसके बाद कुछ बचता ही नहीं।
- Advertisement -
राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कहा था कि बिहार में लोजपा राजग का हिस्सा नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग में केवल भाजपा, जदयू, हम और विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) शामिल हैं। ऐसे में सवाल ही कहां उठता है कि चिराग राजग की बैठक में शामिल हों। त्यागी ने आगे बढ़कर यह भी कह दिया कि राजग के घटक के रूप में वह केंद्र में मंत्री पद या कुछ अन्य सुविधाएं भी नहीं ले सकते।
इसे भी पढ़े –4 फरवरी को होगा योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार, इन नए चेहरो को जगह मिलेगी जगह?
- Advertisement -