म्यांमार में फौजी हुकूमत कायम, साल भर के लिए अपातकाल घोषित, राष्ट्रपति विन म्यिंट को किया नजरबंद
- Advertisement -
नई दिल्ली – म्यांमार में सेना ने तख्तापलट की आशंकाओं के बीच देश में साल भर के लिए आपातकाल की घोषणा की है। अपातकाल की घोषणा से पूर्व म्यांमार की आर्मी ने देश की वास्तविक नेता आंग सान सू की को हिरासत में लिया है। खबरों के मुताबिक आंग सान सु की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के प्रवक्ता ने मायो नयुंट ने सोमवार को कहा कि म्यांमार की सेना ने देश के वास्तविक नेता आंग सान सू की को हिरासत में लिया है। प्रवक्ता मायो नयुंट ने कहा कि सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट को राजधानी नैपीडॉ में नजरबंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि देश में जो हालात हैं, उससे यह साफ है कि सेना तख्तापटल कर रही है। जानकारी के मुताबिक म्यांमार में जो इस वक्त के राजनीतिक संकट है उस पर भारत की पैनी नजर है। म्यांमार के ताजा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने कहा कि हमने हमेशा ही म्यांमार में लोकतांत्रिक बदलाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का समर्थन किया है।हम घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
- Advertisement -
वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सेना ने देश में एक साल के लिए आपातकाल घोषित करते हुए कार्यवाहक राष्ट्रपति की नियुक्ति कर दी है। म्यांमार की सेना ने शनिवार को इस बात से इंकार किया कि उसके सेना प्रमुख ने चुनाव में धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद तख्तापटल की धमकी दी थी।
सेना ने कहा कि मीडिया ने उनकी बात का अलग मतलब निकाला है। मालूम हो कि बीते हफ्ते म्यांमार में तब तनाव के हालात बन गए थे, जब सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि नवंबर में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया तो तख्तापलट की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
इसे भी पढ़े –बंगाल चुनाव – हमारे कम्युनिस्ट भाई बंगाल को जहां छोड़कर गए, ममता दीदी उससे भी नीचे गिराने का काम किया – अमित शाह
- Advertisement -