पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने से ममता बनर्जी ने किया इंकार, जय श्री राम बोलने के बाद बढ़ी थी दूरी
- Advertisement -
कोलकत्ता – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम के दौरे के बाद पश्चिम बंगाल के हल्दिया पहुंचेगें।जहां पीएम मोदी तेल, गैस और आधारभूत संरचना से जुड़ी 4700 करोड़ से ज्यादा की चार महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये सभी परियोजनाएं सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख तेल व गैस कंपनियों एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जुड़ी हैं।
इस समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। लेकिन, राज्य सरकार के सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी।
- Advertisement -
बंगाल में चुनाव हैं और यही वजह है कि पीएम मोदी एक बाद एक बंगाल दौरे पर जा रहे हैं, पीएम ने ट्वीट कर कहा है, “मैं हल्दिया, पश्चिम बंगाल में रहूंगा. वहां बीपीसीएल की ओर से निर्मित एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करूंगा। जनसभा में 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है।
आज से ठीक 15 दिन पहले स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के समारोह में जब प्रधानमंत्री के साथ ममता बनर्जी भी शामिल हुई थी। यह कार्यक्रम का आयोजन विक्टोरिया हॉल में किया गया, जिसमें ममता बनर्जी के बोलने के वक्त वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया। इस बात से ममता बनर्जी बेहद खफा हुई और कहा कि इस तरह से बुला कर बेइज्जती करना ठीक नही हैं।
इसे भी पढ़े –बिहार- मंत्रीमंडल विस्तार पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जानिए कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार
- Advertisement -