बिहार – मंत्री पद नही मिलने से खफा मांझी – सहनी ने फिर किया डिमांड, अब चाहिए MLC की सीट
- Advertisement -
पटना – बिहार में हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की पार्टी की मांग नही मानी गई, जिसे लेकर दोनों ही पार्टी नाराज चल रहे हैं। इस नाराजगी के बीच एनडीए प्रमुख से दोनों पार्टियों ने एक नई मांग उठा दी हैं, और इस बार हम और वीआईपी को MLC की सीट चाहिए ।
दरअसल बिहार में मौजूदा सरकार चार पीलर पर टिकी हैं, और चारों पीलर काफी महत्वपूर्ण है इनमें मांझी और सहनी दो पिलर है यही कारण है कि दोनों पार्टीयां एक के बाद एक नया डिमांड करती रहती हैं, अब सवाल है कि MLC की सीट की मांग को एनडीए हाईकमान कितना तवज्जो देती हैं।
- Advertisement -
बिहार में फिलहाल राज्यपाल कोटे की सभी 12 सीटें खाली हैं, जिन्हें जल्द भरा जाना है। खेल, कला, संस्कृति, विज्ञान एवं समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लोगों का इन सीटों पर मनोनयन किया जाता हैं। बिहार में इन्हीं 12 सीटों को लेकर एनडीए घटक दलों में विवाद छिड़ गया है। हालांकि इन 12 सीटों पर बीजेपी और जेडीयू में अभी तक सहमति नही बन पाई हैं, और अब जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने भी दवाब बनाना शुरू कर दिया हैं। अब देखना ये है कि एनडीए हाईकमान इन मांगों से किस प्रकार निपटती हैं।
इसे भी पढ़े –
बहुत हुई मंहगाई की मार, पहली बार पेट्रोल सौ के पार
- Advertisement -