सबका हिसाब एक साथ – लोजपा के 208 नेता जेडीयू में हुए शामिल, पढ़े पूरी खबर
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव के 3 महीने बाद भी सियासी उठापटक थमने का नाम नही ले रहा हैं। चुनाव से लेकर अब तक लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहे हैं, लेकिन अब बारी नीतीश कुमार यानी जेडीयू की हैं, और इसी क्रम में जेडीयू ने लोजपा को करारा झटका दिया हैं, या फिर कहें कि लोजपा में बड़े स्तर पर बगावत हुई हैं।
दरअसल एलजेपी के 18 जिलाध्यक्षों व पांच प्रदेश महासचिवों सहित 208 नेताओं ने लोजपा से इस्तीफा देकर जेडीयू का दामन थाम लिया हैं। इसके लिए जेडीयू के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसके पहले जनवरी में भी एलजेपी में एक और बड़ी बगावत हो चुकी है। तब पार्टी के 27 नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया था।
- Advertisement -
इतना बड़ा फेरबदल की यह घटना बिहार के सियासी इतिहास में पहली बार देखा जा रहा हैं ।इसमें एलजेपी के 18 जिलाध्यक्ष व पांच प्रदेश महासचिव समेत कुल 208 नेता जेडीयू में शामिल हो गए। पटना स्थित प्रदेश जेडीयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सभी पार्टी में शामिल कराया। इस अवसर पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, महेश्वर हजारी और गुलाम रसूल बलियावी आदि कई बड़े नेता मौजूद थे।
इसे भी पढ़े –बिहार – मंत्री पद नही मिलने से खफा मांझी – सहनी ने फिर किया डिमांड, अब चाहिए MLC की सीट
- Advertisement -