मां दुर्गा की पूजा रोकने वालों को जनता माफ नही करेगी, अब बंगाल ने परिवर्तन का मन बना लिया है, – हुगली में बोले पीएम मोदी
- Advertisement -
बंगाल – पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर हैं। राजनीतिक उठापटक और रैलियों का दौर शुरू हो गया हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री मोदी ने हुगली में आयोजित रैली को संबोधित किया हैं। पीएम मोदी का यह बंगाल दौरा एक महीनें में तीसरी बार हैं।
पीएम मोदी ने हुगली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक हाइवे, आधुनिक रेलवे, आधुनिक एयरवे, इन देशों के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने, इन देशों को आधुनिक बनाने में मदद की, वहां ये एक प्रकार से परिवर्तन का बड़ा कारण बना। हमारे देश में भी यही काम दशकों पहले होना चाहिए था लेकिन हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि देश में आधुनिक इन्फ्रस्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है। यह विकास के हर पहलू के लिए मूलभूत आवश्यकता होती है, इसलिए पश्चिम बंगाल में भी कनेक्टिविटी से जुड़ा इन्फ्रस्ट्रक्चर भारत सरकार की प्राथमिकता है।
बंगाल में बिजलीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। रेलवे को लेकर बंगाल में संभावनाओं के नए द्वार खुल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है। इसका एक हिस्सा चालू भी हो चुका है,बहुत जल्द पूरा कॉरिडोर खुल जाएगा, जिससे बंगाल में भी उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे।
ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीतिक बंगाल के लोगों को दुर्गा पूजा से रोकती है। बंगाल के लोग अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को कभी माफ न करेंगे। बंगाल में अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो हर बंगालवासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा। कोई उसे डरा नहीं पाएगा।
पीएम ने कहा कि जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल में छोड़ दिया। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहां की धरोहर को बेहाल होने दिया गया। वंदे मातरम भवन जहां बंकिमचंद जी 5 साल रहे, कहते हैं वो तो बहुत बुरे हाल में है। उन्होंने कहा कि मां माटी मानुष की बात करने वाले लोग बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। टोलेबाजों ने प्रदेश का विकास रोक रखा है। पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की शान-ओ-शौकत बढ़ती जा रही है।
- Advertisement -
- Advertisement -
मोदी ने कहा, ‘बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं जब तक यहां सिंडिकेट, टोलाबाजों का शासन रहेगा। बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक यहां कट कल्चर रहेगा, जब तक कानून का राज बंगाल में स्थापित नहीं होता।’
पीएम ने कहा कि आज के पश्चिम बंगाल में किराए पर बिल्डिंग भी लेनी हो तो उसमें भी कट लगता है। ये ऐसे बदमाशी कर रहे हैं कि दोनों तरफ से कट लेते हैं। बिना सिंडिकेट की इजाजत के किराए पर बिल्डिंग भी नहीं ले सकते। बंगाल में निवेश के लिए उत्साह की कमी नहीं है, मुसीबत है तो सरकार ने कट का जो कल्चर बनाया है, सिंडिकेट के हवाले बंगाल कर दिया है, उसी के करण ये माहौल बिगड़ता गया है।
एक घंटे में तय होगी 31 किमी दूरी
मेट्रो रेल के उत्तर दक्षिण लाइन के विस्तार के बाद नियमित यात्रियों के अलावा दक्षिणेश्वर काली मंदिर के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं को तेजी से और प्रदूषण मुक्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। मेट्रो अधिकारी ने बताया कि दक्षिण की तरफ कवि सुभाष स्टेशन के यात्रियों को दक्षिणेश्वर तक की 31 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने में अब केवल एक घंटे से कुछ अधिक समय लगेगा।
इसे भी पढ़े –बिहार बजट 2021 लाइव – इंटर पास लड़कियों को 25 औऱ ग्रेजुएशन पास को 50 हजार दिए जाएंगे
- Advertisement -