टूलकिट मामला – दिशा रवि को मिली जमानत, भरना होगा एक लाख मुचलका
- Advertisement -
नई दिल्ली – टूलकिट मामले में गिरफ्तार पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी हैं। दिशा रवि को एक लाख रुपये का मुचलका भरना होगा।
बेंगलुरु से गिरफ्तार की गई पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि (Disha Ravi Bail News) को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है। पटियाला हाउस कोर्ट के सत्र न्यायालय ने दिशा रवि की जमानत याचिका मंजूर की। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने उन्हें दो बॉन्ड के साथ 100,000 रुपये की जमानत राशि देने पर जमानत दी। इससे पहले अदालत ने उनको 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा था। बाद में दिल्ली पुलिस ने अदालत से और रिमांड की अपील की थी, जिसमें अदालत ने उनको एक दिन की रिमांड और दी थी। उन पर आरोप है कि किसान आंदोलन में खालिस्तानी कनेक्शन में वो भी शामिल थीं।
- Advertisement -
टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस आज साइबर सेल ऑफिस में निकिता जैकब, शांतनु और दिशा रवि को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। कल भी दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब और शांतनु से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी कल ही पुलिस ने दिशा रवि की रिमांड को बढ़ाने की मांग की थी पुलिस का कहना था कि हम तीनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ करना चाहते हैं। इस दलील को सुनने के बाद कोर्ट ने दिशा रवि रिमांड एक दिन बढ़ा दी थी।
इसे भी पढ़े –शबनम को क्षमा करो, अगर फांसी दी गई तो आएंगी आपदाएं औऱ मुसिबतें – अयोध्या के संत, महंत परमहंस दास
- Advertisement -