बिहार – पंचायत चुनाव के मतदाता सुची में गड़बड़ी को लेकर नीतीश कुमार और जिला मजिस्ट्रेट समेत 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज
- Advertisement -
पटना – बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लेकिन इस बीच पंचायत चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत देखने को मिली हैं। आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़ा प्रावधान करते हुए निर्देश दिया है कि अंतिम सूची प्रकाशित करते समय सभी बीडीओ को यह लिख कर देना होगा कि प्रकाशित मतदाता सूची पूरी तरह सही और सुचीबद्ध हो। निर्वाचन आयोग के इस कड़े कदम के बाद मददाता सूची तैयार करने वाली कार्य एजेंसी से लेकर अधिकारियों तक में हड़कंप हैं।
Case filed against 14 persons including Bihar CM Nitish Kumar & Muzaffarpur District Magistrate in a Muzaffarpur Court in connection with listing the names of people from another panchayat as voters in Chaki Sohagpur: Jaychandra Prasad Sahni, Lawyer at Muzaffarpur Civil Court pic.twitter.com/pKSIG4OCdG
— ANI (@ANI) February 24, 2021
- Advertisement -
इन सब के बीच खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर जिला मजिस्ट्रेट सहित 14 लोगों पर मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में एफआईआर दर्ज हुआ हैं। मुजफ्फरपुर जिला सिविल कोर्ट के वकिल जयचंद्र प्रसाद सहनी ने बताया कि चाकी सोहागपुर में मतदाता के रूप में अन्य पंचायत के लोगों के नाम सूचीबद्ध करने के मामले में इन सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं।
- Advertisement -