अनिल यादव ने क्यों दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव को दिए इस्तीफे पत्र में क्या लिखा है, जानिए
- Advertisement -
यूपी – सोशल मीडिया पर समाजवादी और कांग्रेस के बीच छिड़े जंग में सपा प्रवक्ता अनिल यादव और उनकी पत्नी यानी कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक लपेटे में आ गए, और इस जंग में अब तक का नतीजा ये रहा कि अनिल यादव अपनी वर्षों पूरानी पार्टी से सभी नाते रिस्ते तोड़ लिए। कारण बताया कि पत्नी के सम्मान के खातिर उन्होंने ऐसा किया।
सोशल मीडिया वार के बाद अनिल यादव इस कदर नाराज हो गए कि वह बिना देर किए अपना इस्तीफा सीधे पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को सौंप दिया। उन्होंने पत्र में लिखा कि ‘कल एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें अखिलेश के बार में आम लोगों ने टिप्पणी की। कांग्रेस ने भी उसी को प्रियंका गांधी की तस्वीर के साथ जोड़ कर कटाक्ष किया और मेरी पत्नी पंखुड़ी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता की पोस्ट को शेयर किया।’ जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने पंखुड़ी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करनी शुरू कर दी।
अनिल यादव ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर लिखी गई बातों से फर्क नही पड़ता हैं, लेकिन कुछेक ने घर की महिला के बारे में घटिया बात लिखी तो वे सह नही पाए।
आपको बता दें कि पंखुड़ी पाठक ने विरोध जाहिर करते हुए यूपी पुलिस से भी ट्विटर पर ही शिकायत की। इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। उधर, पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अनिल यादव का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने पर उन्हें ही पंखुड़ी को समझाने की नसीहत दे गई। साथ ही उन्हें पार्टी के सभी आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप से निकाल बाहर कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला ..
- Advertisement -
- Advertisement -
दरअसल दो दिनों पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जौनपुर का दौरा किया जहां उन्होंने मृतक पूजारी यादव के परिजनों से मुलाकात की। उस मुलाकात के दौरान परिजनों ने अखिलेश यादव के आवभगत के लिए काजू , बरफी और बिस्लेरी परोसा। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
बाद में कांग्रेस की प्रवक्ता और समाजवादी के प्रवक्ता अनिल यादव की पत्नी पंखुड़ी पाठक ने उसी वायरल फोटो को प्रियंका गांधी के एक फोटो से तुलना करते हुए शेयर किया। जिसके बाद से कई ऐसे लोग पंखुड़ी पाठक के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने लगे।
इस शेयर के बाद लोगों ने पंखुड़ी पाठक पर जमकर अपना गुस्सा निकाला, कई लोगों ने पंखुड़ी पाठक को लेकर अभद्र और घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया। इस पूरे मामले को देखते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनिल यादव ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उनकी पत्नी पंखुड़ी पाठक पर अभद्र टिप्पणी की हैं वह समाजवादी के ही लोग हैं, और कोई नहीं। अनिल यादव ने कहा कि मैने मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की लेकिन मेरी नही सूनी गई। अनिल यादव ने कहा कि अपनी पत्नी के सम्मान की खातिर में समाजवादी पार्टी से सभी तरह के संबंध को तोड़ रहा हुं।
इसे भी पढ़े –वोटों को लिए संत रविदास के द्वारे प्रियंका और अखिलेश, हो सकती है मुलाकात, बढ़ेगा यूपी का सियासी पारा
- Advertisement -