पीएम मोदी ने लगवाई वैक्सीन,ट्वीटर पर होने लगे ट्रेंड
- Advertisement -
नई दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। उन्होंने एम्स जाकर वैक्सीन लगवाई। पीएम मोदी ने भारत निर्मित कोवैक्सीन लगवाई है। जिसके बाद वो ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। वो उनकी तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ विपक्ष को भी सुना रहे हैं। जब देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। वहीं वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में अब भी काफी हिचक है, खासकर कोवैक्सीन को लेकर। पीएम के वैक्सीन लगवाने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने मोदी की तारीफ की। वहीं, कई लोगों ने इसको लेकर कई सवाल भी उठाए।
लोगों ने की मोदी की तारीफ, विपक्ष को सुनाया
- Advertisement -
ट्वीटर पर लोगों मोदी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष को जमकर सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। इसका साइडइफेक्ट्स मोदी विरोधियों में जरूर दिखाई देगा। एक अन्य यूजर रंजीत ने कहा कि जो लोग छाती पीट रहे थे कि मोदी ने वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई। वे देख लें कि पहले फ्रंटलाइन वर्कर के बाद जब भी सामान्य लोगों का नंबर आया तब मोदीजी ने वैक्सीन लगवाई। संदेह साफ है मगर उन शहजादों के समझ नहीं आयेगा जो अपने को खास समझते हैं।
विपक्ष के नेताओं ने भी की तारीफ
- Advertisement -
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने पर कहा कि खुशी हुई कि पीएम मोदी ने आज कोवैक्सीन लगवाई। पीएम के वैक्सीन लगवाने से लोगों के मन से झिझक दूर होगी। आज से आम लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने का महत्वपूर्ण फेज शुरू हो रहा है। ऐसे में मैं देश के लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।
- Advertisement -