फिर उठा बिहार में रिचार्ज कूपन का मामला, मुकेश सहनी को झारखंड से आ रहा रिचार्ज कूपन के लिए फोन, विधान परिषद में हंगामा
- Advertisement -
पटना – बिहार की राजनीति में एक बार फिर रिचार्ज कूपन को लेकर हंगामा बरपा हैं। पहली बार 25 फरवरी को तेजस्वी यादव ने वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी को रिचार्ज कूपन बताया था। तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी को कहा था कि आप रिचार्ज कूपन है अगली बार आपका रिचार्ज हो पाएगा? अब इसी अंदाज में मुकेश सहनी ने विधान परिषद से रिचार्ज कूपन पर तंज कसते हुए एक नया खुलासा किया हैं। मुकेश सहनी ने कहा कि उनका कूपन रिचार्ज करने के लिए उन्हें झारखंड से फोन आता हैं।
बिहार विधान परिषद में मत्स्य और पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी अपने मंत्रालय के बजट और योजनाओं के बारे में बता रहे थे। तभी आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय ने टोकाटोकी शुरू कर दी। फिर मुकेश सहनी से रहा नहीं गया।
- Advertisement -
मुकेश सहनी ने कहा कि ‘अभी नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि शॉर्ट टाइम के लिए रिचार्ज हुआ है। अभी उनको मालूम नहीं कि उनका टॉक टाइम 5 साल के लिए खत्म हो गया। देखिए…आपकी समस्या कहां है न…देखिए…जहां तक रिचार्ज की बात है न…तो हमको तो झारखंड से फोन आ जाता है कि आइए बढ़िया से हम आपका रिचार्ज करते हैं। लेकिन हम जहां है संतुष्ट हैं और मजबूती से हैं।
इसे भी पढ़े –
एमसीडी उपचुनाव- आप का जोरदार प्रदर्शन, खाली हाथ रह गई बीजेपी
- Advertisement -