26 जनवरी की हिंसा का जिम्मेदार कौन, छात्रा का राकेश टिकैत से सवाल, लोगों ने कराया माइक बंद
- Advertisement -
झज्जर – खेती कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन को 100 दिन बीत गए लेकिन इस प्रदर्शन का रूख और सरकार की मंशा में अब तक किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखा गया हैं। सरकार और किसानों के बीच 12 दौर की बातचीत के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। दूसरी तरफ किसानों का प्रदर्शन को देखते हुए आमजनों की सहभागी भी देखने को मिलने लगी हैं। इस बीच हरियाणा के झज्जर जिले के पास ढांसा बॉर्डर पर चल रहे धरने के दौरान एक छात्रा ने किसान नेता राकेश टिकैत से ऐसा सवाल पूछा जो पहले से ही काफी विवाद में हैं।
छात्रा के सवाल पुछते ही आसपास का महौल काफी हंगामेदार हो गया। कुछ लोगों ने छात्रा को शांत होने और अकेले में बातचीत का सुझाव पेश किया, तो वहीं कुछ लोगों छात्रा का माइक बंद करवा कर उसे एक तरफ कर दिया।। मंच पर पहुंची छात्रा ने कहा ने कहा कि ‘राकेश टिकैत ने ये तो बता दिया कि कृषि कानूनों से कितना नुकसान होगा। मगर यह कह रहे हैं कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानती, तब तक हम सरकार के खिलाफ बैठे रहेंगे, अड़े रहेंगे।’
एक युवा के सवाल से जब निरुत्तर हुए राकेश टिकैत तो लगे लड़की से जाति पूछने।माइक भी बन्द करवा दिया@RakeshTikaitBKU जी युवा-किसान का कोई जाति-धर्म नही होता और न ही माइक बन्द करने से आवाज़ दबती है।@MediaHarshVT @RajkishorLive @brajeshlive @gyanu999 @Lawyer_Kalpana @AlokTiwari9335 pic.twitter.com/MqeBJGJbGP
— Manish Shukla (@manishBJPUP) March 6, 2021
- Advertisement -
छात्रा ने आगे कहा, ‘मैं पूछना चाहती हूं अगर किन्हीं परिस्थितियों में सरकार और किसानों के दोनों पक्ष में एक फीसद या फिर 0.25 फीसद भी पीछे नहीं हटे तो फिर समाधान किस बात पर होगा। यह जवाब सभी को चाहिए। ताकि, युवा भी परेशान नहीं हो और किसान भी परेशान नहीं हो।’
- Advertisement -
यही नहीं इसके बाद छात्रा ने 26 जनवरी हिंसा से जुड़ा सवाल पूछ लिया। छात्रा ने कहा कि अगर उस दिन हुई हिंसा के जिम्मेदार प्रदर्शनकारी नहीं है, सरकार नहीं है तो कौन जिम्मेदार है। इस पर छात्रा का माइक वापस मांगा जाने लगा और माइक का साउंड भी कर दिया गया।
इसे भी पढ़े –बड़ी खबर – तृणमूल कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें
- Advertisement -