नोयडा में 17 वर्षीय छात्र 15वीं मंजिल से कुद कर खुदकुशी कर ली, सांवला रंग होने से डिप्रेशन में था छात्र
- Advertisement -
नोयडा -नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के मॉर्डन महागुन सोसाइटी में एक 17 वर्षीय छात्र ने 15 वी मंजिल से छलांग लगा के खुदकुशी कर ली,(In Noida, a 17-year-old student committed suicide depression due to dark complexion) सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई तक पहुंचने की कोशिश में है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-49 थानाक्षेत्र की महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र संयम ने बीते 6 मार्च की सुबह अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
खुदकुशी की जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
- Advertisement -
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि छात्र सांवला रंग होने के कारण मानसिक अवसाद में था, वह अपने रंग को लेकर परेशान रहता था और अक्सर परिवार के सदस्यों से शिकायत करता था, छात्र के माता-पिता अलग अलग रहते है इस एंगल से भी मामले की जाँच की जा रही है , अभी किसी ने भी किसी प्रकार की तहरीर नही दी है, फिर भी जाँच की जा रही है।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
दो अमानवीय तस्वीर से शर्मशार हुआ देश – एक पिता अपने पूत्र की लाश को बोरे में ले जा रहा, तो दूसरे की आंखों के सामने बच्ची ने छटपटा कर तोड़ा दम
- Advertisement -