अपना नाम भूल सकती हूँ लेकिन नंदीग्राम का नहीं, इन्हीं शब्दों के साथ ममता बनर्जी ने दाखिल की नामांकन
- Advertisement -
नंदीग्राम/राकेश कुमार – टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन नंदीग्राम से दाखिल कर दिया हैं। ममता एसडीओ कार्यालय से नामांकन की पूरी प्रक्रिया के बाद उन्होंने बयान दी की मै अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम का नहीं। इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि नंदीग्राम के मां, भाई, बहनें, मुझे याद रखें और ये याद रखें कि बंगाल में TMC की जीत होगी।
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मुझे यहां की जनता का आशीर्वाद चाहिए, मैं सारे समुदाय से एक समान प्यार करती हूं। आपको बता दे की ममता बनर्जी ने इससे पहले भी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़कर बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थी, और इस बार भी वह यहीं से चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री के पद को हासिल करना चाहती है।
वहीं बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी भी आज नंदीग्राम पहुंचे और अपने नए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। वह 12 मार्च को इसी सीट से अपना नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
- Advertisement -
ममता बनर्जी अपना नामांकन दाखिल करने से पहले शिवजी के मंदिर गई थी। वहां पहुंचकर ममता बनर्जी ने शिव भगवान की पूजा की और जलाभिषेक भी किया। वहीं दूसरी ओर रोड शो से पहले बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने हनुमान मंदिर जाकर मत्था टेका। ममता बनर्जी को एक बाहरी व्यक्ति बताते हुए अधिकारी ने उनपर तंज़ कसा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से अपना वोट तक नहीं डाल सकतीं क्योंकि वह वहां एक बाहरी व्यक्ति की तरह है।
बंगाल से राकेश कुमार की रिपोर्ट
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
3 फुट का शख्स पहुँचा महिला थाना, पुलिसकर्मियों से बोला – शादी करवा दो!
- Advertisement -