भाजपा विधायक ने जूनियर इंजीनियर को से कहा – तुम्हारा तबादला नहीं सीधा ससपेंड करेंगे, जमकर हुई गाली गलौच, ऑडियो वायरल
- Advertisement -
यूपी/अशोक कुमार की रिपोर्ट- उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में भाजपा विधायक और जूनियर इंजीनियर के बीच एक नोंक झोंक का मामला सामने आया हैं। विधायक और इंजीनियर के बीच का यह बहस फोन कॉल पर चल रहा था, जिसका ऑडियो अब तेजी से वायरल होने लगा हैं।
दरअसल एक बिजली चोरी का आरोपी स्थानीय विधायक के पास बेगुनाही की सिफारिश लगवा रहा हैं। आरोपी का केस को लेकर विधायक ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को फोन किया, जिसके बाद विधायक औऱ जूनियर इंजीनियर में जमकर बहस हुई। सिफारिश नहीं मानने पर भाजपा विधायक बिजेंद्र सिंह ने पावर कारपोरेशन के जूनियर इंजीनियर से की गाली गलौच भी की।
नीचे दिए गए लिंक से सुनिए वायरल ऑडियो
- Advertisement -
https://www.youtube.com/watch?v=XOOX44EiL5w
इस दौरान जूनियर इंजीनियर और भाजपा विधायक की गाली गलौच की ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि भाजपा विधायक द्वारा बिजली चोरी के आरोपी को छोड़ने की बात कही जा रही हैं। लेकिन इंजीनियर विधायक की बात नहीं मानते हैं जिसके बाद भाजपा विधायक बिजेंद्र सिंह आगबगूला हो जाते हैं। ऑडियो में विधायक ने जेई से बोला कि तुम्हारा ट्रांसफर नहीं कराया जाएगा, बल्कि तुम्हें सीधे स्सपेंड किया जाएगा।
- Advertisement -
यह ऑडियो खुर्जा जंक्शन क्षेत्र में तैनात जूनियर इंजीनियर और खुर्जा विधानसभा से भाजपा विधायक हैं बिजेंद्र सिंह का हैं।
- Advertisement -