बंगाल से पहले बिहार में खेला होबे? मांझी और सहनी को कांग्रेस का ऑफर, कहा – महागठबंधन में आइए और जनता की सरकार बनाइए
- Advertisement -
पटना – बिहार में छोटे दलों की भूमिका सियासत की सरगर्मियां तेज रखने जैसी हो गई हैं। आए दिन मांझी और मुकेश सहनी को लेकर महागठबंधन अलग – अलग दांव खेल कर अपने पाले में खिंचने का प्रयास करती हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला हैं।
दरअसल बीते कुछ दिनों से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और मुकेश सहनी विधान परिषद में सीट नहीं मिलने से नाराज चल रहें जिसका फायदा कांग्रेस उठाने का प्रयास कर रही हैं। भागलपुर से कांग्रेस विधायक और पार्टी के विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा के तर्ज पर जीतन राम मांझी को अपनी पार्टी हम का विलय करने का न्योता दिया हैं। इतना ही नहीं एनडीए के एक औऱ घटक दल वीआईपी को भी महागठबंधन में आकर सरकार बनाने का ऑफर दिया हैं।
कांग्रेस नेता का बयान ऐसे समय में आया है जब विधान परिषद के लिए मनोनित हुए 12 सदस्यों में से 6 बीजेपी और 6 जेडीयू ने बांट लिए वहीं मुकेश सहनी और मांझी को कुछ भी हाथ नहीं लगा। जिसके बाद दोनों ही घटक दलों ने नाराजगी जाहिर की हैं।
- Advertisement -
कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि मांझी चाहे तो कांग्रेस में आ सकते हैं। अगर वह पार्टी का विलय नहीं करना चाहते हैं तो मांझी और मुकेश सहनी महागठबंधन का हिस्सा बनकर बिहार में जनता की सरकार की बनाएं। इस वक्त बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार है जिसे विधानसभा चुनाव में जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। जनता ने बता दिया है कि उन्हें नीतीश कुमार पसंद नहीं हैं।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
JDU अपने दम पर लड़ेगी चुनाव, पश्चिम बंगाल में 45 तो असम में 50 उम्मीदवार उतारे
- Advertisement -