JDU अपने दम पर लड़ेगी चुनाव, पश्चिम बंगाल में 45 तो असम में 50 उम्मीदवार उतारे
- Advertisement -
पटना – दो राज्य पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानससभा चुनाव को लेकर जडीयू ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। जनता दल यूनाईटेड ने इन दोनों राज्यों में अपने बलबूते चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया हैं। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जेडीयू ने पार्टी सिंबल देना शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक बंगाल चुनाव में जेडीयू ने अब तक 45 तथा असम में 50 प्रत्याशियों को अपने सिंबल दे दिए हैं। इन राज्यों में जेडीयू बिना किसी दल के साथ समझौता के अपने दम पर मैदान में है।
असम चुनाव को लेकर जेडीयू ने अब तक 50 उम्मीदवारों को अपना सिंबल दिया है। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार वहां लगातार जा रहे। जदयू ने तिनसुकिया, सिलचर, नवगांव और गुवाहाटी इलाके में अपने को केंद्रित किया हुआ है। कई इलाके ऐसे हैं, जहां बिहार सहित पूर्वांचल के मतदाता निर्णय की हैसियत में है। स्थानीय स्तर पर सक्रिय नेताओं को पार्टी ने अपना सिंबल दिया है।
- Advertisement -
बंगाल में जेडीयू के प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी लगातार वहां कैंप कर रहे हैं। आधिकारिक तौर यह बताया गया कि चौथे चरण से आखिरी चरण तक जदयू के प्रत्याशी मैदान में दिखेंगे। पहले चरण में पांच प्रत्याशियों को पार्टी के सिंबल जरूर दिए गए थे पर उनमें चार उम्मीदवारों के नामांकन रद हो गए। नामांकन पत्र में किसी त्रूटि के कारण ऐसा हुआ।
बाद में जेडीयू की ओर से प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को तरीके से भरने का सिलसिला शुरू हुआ। दूसरे और तीसरे चरण में जदयू के लगभग आधा दर्जन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चौथे चरण से यह संख्या बढ़ जाएगी। जिन 45 लोगों को पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए जदयू ने अपने सिंबल दिए हैं, उनमें कई बिहार और पूर्वांचल मूल के हैं। इन 45 के अलावा कई अन्य लोगों को भी सिंबल दिया जा सकता है।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
धारा 144 के बावजूद 23 मार्च को विधानसभा मार्च निकालेगी आरजेडी, तेजस्वी समेत 10 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
- Advertisement -