सलमान की भांजी की बॉलिवुड में होगी एंट्री, हीरो होगा सन्नी देओल का बेटा राजवीर
- Advertisement -
मुंबई – पिछले काफी समय से सलमान खान की बहन अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिजे के बॉलिवुड डेब्यू की काफी चर्चा है। अब खबर आ रही है कि अलिजे सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश के डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल भी बॉलिवुड डेब्यू करेंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बी-टाउन में चर्चा है कि यह एक मल्टी-स्टारर रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म होगी और इसमें और भी कई यंग स्टारकिड्स नजर आएंगे। राजश्री प्रॉडक्शंस के सूरज बड़जात्या पहले ही कह चुके हैं कि उनके बेटे अवनीश डायरेक्शन में जल्द डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिजे के बॉलिवुड डेब्यू की चर्चा भी काफी समय से चल रही है। अगर अलिजे और राजवीर के साथ यह फिल्म बनती है तो यह 2 बड़े स्टार किड्स का डेब्यू होगा।
- Advertisement -
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अलिजे सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ से भी बॉलिवुड डेब्यू कर सकती हैं। हालांकि इन खबरों को अतुल अग्निहोत्री ने गलत बताया था। अलिजे को कई बार सलमान खान की फैमिली के फंक्शंस में देखा गया है और उनके ग्लैमरस लुक्स देखने के बाद उनके बॉलिवुड डेब्यू की चर्चा चलती रहती है। अब देखना होगा ये दोनों स्टार किड्स कब तक बॉलीवुड में एंट्री करते हैं।
इसे भी पढ़े –
बजरंगी भाईजान जान की मुन्नी ने किया उवर्शी सॉन्ग पर धमाकेदार डांस, वीडियो खूब हो रहा वायरल, देंखे
- Advertisement -