बंगाल चुनाव – अमित शाह का ऐलान- सरकार बनते ही हर किसान के खाते में 18000 रूपये भेजेगी सरकार।
- Advertisement -
पुरूलिया – बंगाल में सियासत अपने चरम सीमा पर हैं। सभी दलों की रणनीति हर हाल में सत्ता पर काबिज होने की हैं, और इस बीच केन्द्र की राजनीति भी बंगाल में शिफ्ट हो गई हैं। प्रधानमंत्री से लेकर तमाम केन्द्रीय मंत्रियों का दौरा चुनावी राज्य में हो रहा हैं। तमाम तरह के वायदे और कसमें खाएं जा रहें हैं। इसका नतीज क्या होगा वह 2 मई को ही पता चलेगा।
लेकिन इसी वायदे और कसमों के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री ने भी एक वायदा किया है कि अगर उनकी सरकार बंगाल में बनती हैं। तो वह हर बंगाली किसानों को 18000 रूपये सीधे खाते में भेजने का काम करेगी। गृह मंत्रि ने यह ऐलान पुरूलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए किया हैं।
गृहमंत्री अमित शाह लगातार ममता सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह बंगाल के किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं। उनका कहना है कि ममता बनर्जी ने किसान सम्मान नीधि योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों की लिस्ट केन्द्र सरकार को नहीं भेजी जिसके कारण बंगाल के किसानों को किसान सम्मान नीधि योजना का लाभ नहीं मिल पाया हैं, इससे पूर्व अमित शाह ने कहा था बंगाल में भाजपा की सरकार बनी तो किसानों को किसान सम्मान नीधि योजना के लागू होने से लेकर अब तक का पैसा जोड़कर दिया जाएगा लेकिन अब पुरूलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने साफ कर दिया हैं कि हर किसानों को 18000 रूपये सीधे खाते में दिए जाएंगे।
- Advertisement -
भाजपा की सरकार ने तय किया है कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है तो हर किसानों के खाते में एक साथ 18,000 रुपये भेजने का काम बीजेपी करेगी: पुरुलिया में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/CCv68XJp1g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2021
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
राष्ट्रीय औसत से अधिक केरल में बेरोजगारी दर; LDF ने अपने वादे पूरे नहीं किए: गोपाल कृष्ण अग्रवाल
- Advertisement -