- Advertisement -
मुंबई – महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार के बीच सबकुछ ठीक चल रहा हो यह कहना अब उचित नहीं लग रहा क्योंकि एंटीलिया मामले के बाद से ही महाअघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस केस ने महाराष्ट्र सरकार की चूलें हिला दी है। उद्धव ठाकरे कई तरह के प्रश्नों से घिर गए हैं। तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है, ऐसे में अमित शाह और राकांपा के मुखिया शरद पवार की मुलाकात ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है लेकिन अमित शाह ने इस मुलाकात का खंडन भी नहीं किया है।
इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जाता है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच शनिवार को अहमदाबाद में मुलाकात हुई थी और उसमें राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे। सचिन वाझे की गिरफ्तारी और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ हर महीने उगाही के लगाए गए आरोपों के बाद पवार और शाह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
पवार और अमित शाह की मुलाकात के बाद सियासी पारा एक साथ बढ़ गया है। अभी तक शरद पवार की तरफदारी कर रही शिवसेना ने पहली बार प्रदेश के गृह मंत्री औए राकांपा नेता अनिल देशमुख पर सीधा हमला बोला है। संजय राउत ने अनिल देशमुख को एंक्सीडेंटल होम मिनिस्टर करार दिया, वहीं राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार मिलने और सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद बुरी तरह फंसी शिवसेना ने राकांपा को घेरने के लिए परमबीर सिंह के मार्फत अनिल देशमुख पर उगाही के आरोप लगवा दिए। जाहिर है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में चौतरफा घिरी महा विकास अघाड़ी सरकार के घटक दलों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। इस बीच शाह और पवार की मुलाकात ने महाराष्ट्र में नए गठबंधन की संभावनाओं को हवा दे दी है।
- Advertisement -
अब देखने वाली बात यह होगी कि अमित शाह और शरद पवार की इस मुलाकात के बाद क्या कोई सियासी खिचड़ी पकती है? क्या महाराष्ट्र में एक नया गठबंधन जन्म लेगा। एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने महाअघाड़ी सरकार को सुरक्षित बताया है लेकिन महाअघाड़ी सरकार कितनी सुरक्षित है यह आने वाला समय ही बताएगा। जानकारों का मानना है कि महाअघाड़ी सरकार की विदाई की कहानी लिखी जा चुकी है।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
पंजाब के मलोट में किसानों ने बीजेपी MLA को पीटा, कपड़े फाड़े, चेहरे पर स्याही पोती, देखें वायरल वीडियो
- Advertisement -