आज से हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरूआत, सभी श्रद्धालुओं की होगी कोविड जांच, रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मिलेगी एंट्री
- Advertisement -
हरिद्वार – हरिद्वार में गुरूवार सुबह से ही गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ का रंग देखने को मिल रहा हैं। आज से कुंभ मेले की शुरूआत हो गई हैं। यहां दूसरे राज्यों से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए कई मानकें तैयार की गई हैं। यहां सिर्फ वहीं श्रद्धालु एंट्री लेंगे जिनका कोविड टेस्ट निगेटिव होगा। इस गाइडलाइन के नियमों को संचालन के लिए उत्तराखंड बोर्डर पर पुलिस की तैनाती की गई हैं। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना जांच के लिए बोर्डर पर ही टेस्टिंग कियोस्क भी बनाए हैं। बाहर से आने वाले लोगों का यहां टेस्ट किया जा रहा हैं।
केंद्र सरकार ने कुंभ को लेकर पहले ही कई हिदायतें जारी की थीं। इसके तहत श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने से पहले उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना भी जरूरी किया गया है।
- Advertisement -
श्रद्धालुओं के पास 72 घंटे में कराए गए टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य की गई है। लोकल प्रशासन ने भी सलाह दी है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 10 साल से कम उम्र के बच्चे, डायबिटीज, हाई बीपी, हार्ट, फेफड़े, कैंसर, गुर्दे की बीमारियों से पीड़ित मरीज और गर्भवती महिलाएं मेले में न आएं।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
राहुल गांधी सिर्फ लड़कियों के कॉलेज ही जाते हैं, वह लड़कियों को झुकना सिखाते हैं, लड़कियों को राहुल से बचकर रहना चाहिए क्योंकि..
- Advertisement -