कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी ने सौपीं रिपोर्ट, 5 अप्रैल को होगी शीर्ष अदालत में सुनवाई
- Advertisement -
नई दिल्ली – केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को लेकर चल रहा विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यों की कमेटी गठन की थी। अब उस कमेटी द्वारा बुधवार को अपनी रिपोर्ट सिलबंद लिफाफे में शीर्ष कोर्ट को सौंप दी हैं। इस मामले में अब पांच अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में लिखा गया कि कमेटी ने केन्द्र सरकार की तीनों कृषि कानूनों की समीक्षा की हैं। इसके लिए कमेटी ने 85 किसान संगठनों से मिलकर हरेक पहलुओं पर चर्चा की हैं। रिपोर्ट को लेकर कृषि मामलों के एक्सपर्ट्स की भी राय ली गई है। पिछले साल सितंबर में सरकार ने तीन कृषि कानून संसद से पास कराए थे। 22 से 24 सितंबर के बीच राष्ट्रपति ने इन कानूनों पर मुहर लगा दी थी। किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। कुछ वकीलों ने भी इन कानूनों को सुप्रीम कोर्ट में चुनाैती दी थी।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
आज से हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरूआत, सभी श्रद्धालुओं की होगी कोविड जांच, रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मिलेगी एंट्री
- Advertisement -