आप एमएलए का बयान यहां शरीयत होती तो महंत नरसिंहानन्द की जुबान और गर्दन काट दी जाती , औवेसी ने भी ट्वीटर पर निकाली भड़ास
- Advertisement -
नई दिल्ली- इस्लाम के पैगेम्बर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में आम आदमी पार्टी के एमएलए अमानतुल्लाह ने जामियानगर थाने में महंत नरसिंहानन्द के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि नरसिंहानंद के खिलाफ जामिया नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है। दिल्ली पुलिस से अपील है कि इस जैसे ग़ुस्ताख़ को सलाख़ों के पीछे भेजे। हम हर धर्म और उनके गुरुओं का सम्मान करते हैं और हम चाहते हैं कि कोई भी किसी धर्म की भावना को आहत न करे। इससे पहले आप विधायक ने कहा कि अगर यहां शरीयत होती तो ऐसा बयान देने वाले की ‘जुबान और गर्दन, दोनों काटकर’ सख्त सजा दी जाती
नरसिंहानंद के खिलाफ जामिया नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की @DelhiPolice से अपील है कि इस जैसे ग़ुस्ताख़ को सलाख़ों के पीछे भेजे। हम हर धर्म और उनके गुरुओं का सम्मान करते हैं और हम चाहते हैं कि कोई भी किसी धर्म की भावना को आहत न करे। pic.twitter.com/xCREAL9CYP
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) April 3, 2021
आप विधायक ने शिकायत पत्र के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा है नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिंहानंद के खिलाफ जामिया नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की। दिल्ली पुलिस से अपील है कि इस गुस्ताख़ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। नरसिंहानंद जैसे लोग समाज में रहने लायक नहीं हैं।ये लोग देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं,इन्हें खुला नहीं छोड़ा जा सकता।
दिल्ली के प्रेस क्लब में हुई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
- Advertisement -
- Advertisement -
दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस को सम्बोधित करते हुए महंत यति नरसिंहानन्द ने कथित रूप से इस्लाम के पैगेम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी।ओवैसी और खान, दोनों नेताओं ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो लगाया है।
Insulting Prophet (SAW) is unacceptable. Can these criminals acting as religious teachers get over their unnatural fixation with Islam? For something that you do not like, you do spend a lot of time on it. I’m sure there’s enough in your own belief system that you can discuss 1/2 https://t.co/S8R0SO2UXO
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 3, 2021
औवेसी ने ट्वीटर निकाली भड़ास
ओवैसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पैगंबर का अपमान मंजूर नहीं है। क्या धर्मगुरुओं के वेश में छिपे ये अपराधी इस्लाम से अपना अप्राकृतिक जुड़ाव खत्म कर सकते हैं? आप जो चीज पसंद नहीं करते, उसपर इतना समय क्यों खपाते हैं। मुझे यकीन है कि आपके अपने धर्म में भी काफी कुछ होगा जिसपर चर्चा हो सकती है।”
- Advertisement -