योगी आदित्यनाथ के एएनआई कैमरा मैन को चु#@या कहने पर अखिलेश समेत तमाम नेताओं ने ली चुटकी, देखें वायरल वीडियो
- Advertisement -
लखनऊ – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, यह वीडियो फेसबुक, ट्वीटर, जैसे सोशल मीडिया पर ट्रैंड भी करने लगा हैं, इस वीडियो में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर से ऑन कैमरा बातचीत कर रहें हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद भी दे रहे हैं। साथ वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद कह रहें हैं लेकिन उसके बाद जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला हैं, और उसे लेकर सोशल मीडिया पर धमाल मच गया हैं। लोग इस वीडियो को देखने बाद शेयर कर रहें हैं।
thejantarmantar.com इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता हैं। इस वीडियो को लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं। जैसे ही इस मामले में कोई जानकारी सामने आती हैं। हम उसे लेकर जल्द ही आप तक पहुंचेंगे।
इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि पत्रकारों को दिये ‘मान्यवर’ के प्रवचन सुनिए मधुर पर हेडफ़ोन लगा के सुनिए व ‘बच्चों से रखिए दूर!’
पत्रकारों को दिये ‘मान्यवर’ के प्रवचन सुनिए मधुर
पर हेडफ़ोन लगा के सुनिए व ‘बच्चों से रखिए दूर!’— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 5, 2021
- Advertisement -
- Advertisement -
आरजेडी के राज्यसभा सांसद ने दोहा के अंदाज में ट्वीट किया हैं – तन कौं जोगी सब करैं, मन कौं विरला कोइ। सब विधि सहजै पाइए, जे मन जोगी होइ।।
तन कौं जोगी सब करैं, मन कौं विरला कोइ।
सब विधि सहजै पाइए, जे मन जोगी होइ।। https://t.co/ffOSxtwYlI— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) April 5, 2021
इसे भी पढ़े –
आखिर प्रधानमंत्री के कान में क्या कह रहा है ये मुस्लिम शख्स, तस्वीर इंटरनेट पर हुई वायरल
- Advertisement -