उत्तर प्रदेश- पंचायत चुनावों में टिकट नहीं मिलने से हिंदू युवा वाहिनी में नाराजगी
- Advertisement -
महाराजगंज- ज़िला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी द्वारा 47 उम्मीदवारों की सूची की जारी करने के साथ ही हिंदू युवा वाहिनी के ज़िला अध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने भाजपा ने सांसद पंकज चौधरी पर साज़िश करने का गंभीर आरोप लगाया है।
नरसिंह पांडेय ने कहा कि महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पिछले 30 सालों से पंकज चौधरी और उनके परिवार का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कब्जा रहा है। इस बार जिला पंचायत की यह सीट अनारक्षित (सामान्य) हुई है। पांडेय ने कहा कि इस बार पंकज चौधरी के मन में इस बात का भय है कि यदि हिंदू वाहिनी (हियुवा) के सदस्यों को भाजपा से टिकट दिया गया तो वे जीतने पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये अपनी दावेदारी कर सकते हैं। इसलिये पंकज चौधरी ने एक सोची समझी साजिश के तहत हियुवा के टिकट कटवा दिये हैं।
सांसद पर लगाया टिकट नहीं मिलने देने का आरोप
नरसिंह पांडेय ने दावा किया कि टिकट के लिये हमने अपने जिन कार्यकर्ताओं के नाम दिये थे, वे निश्चित रूप से चुनाव जीतने वाले थे। लेकिन सांसद पंकज चौधरी को हियुवा कार्यकर्ताओं के जीतने से उनकी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में पड़ने का बड़ा भय था। इसलिये उन्होंने साजिश के तहत हमारे कार्यकर्ताओं के नाम कटवा दिये।
- Advertisement -
जिला पंचायत पर सांसद के परिवार का कब्जा
- Advertisement -
पांडेय ने संवाददाता से बातचीत में इस बात का भी खुलासा किया पंकज चौधरी अपने एक खास चहेते को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़वा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी हमारा कार्यकर्ता वहां से उनके चहेते के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है, जो पंकज चौधरी के चहेते से भी अधिक मजबूत स्थिति में है। पांडे ने दावा किया कि हमारा यह कार्यकर्ता चुनाव जीतेगा। वह खुद उसके और अन्य कार्यकर्ताओं के लिये जनसभा करेंगे। हियुवा का जो भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहेगा, उसे चुनाव लड़ाया जायेगा और उन सबके लिये वह खुद जनसभा करेंगे। हम किसी भी कीमत पर अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरने देंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया गठन हियुवा
पांडेय ने कहा कि हियुवा एक राष्ट्रवादी, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन है। जबसे योगी आदित्यनाथ ने इसकी स्थापना की, तभी से भाजपा उम्मीदवार और पार्टी का हियुवा सहयोग करती रही है। लेकिन महराजंगज जनपद में एक सोची समझी साजिश के तहत भाजपा सांसद द्वारा हियुवा की उपेक्षा की जा रही है। जबकि पड़ोसी जनपद गोरखपुर में जो भी हियुवा कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहता था, उनको भाजपा ने टिकट दिया है। लेकिन यहां ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि सांसद द्वारा हियुवा को निशाने पर लिया जाता रहा है। जबकि महराज जी के आदेश पर हम पहले भी हियुवा की ओर से पंकज चौधरी के समर्थन में प्रचार प्रसार और जनसंपर्क करते रहे हैं। लेकिन उनकी गलत नीतियों के कारण इस बार हियुवा के कार्यकर्ता के मन में सांसद पंकज चौधरी को लेकर आक्रोश है।
महाराजगंज से अमितेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
- Advertisement -