बजरंगी भाईजान की मुन्नी को 8वी कक्षा में किया गया प्रोमोट, मुन्नी बोली, 8वीं में तो पहुँच गयी लेकिन..
- Advertisement -
मुंबई – बजरंगी भाईजान फ़िल्म में चाइल्ड एक्टर मुन्नी के तौर पर अपना डंका बजा चुकी हर्षाली मल्होत्रा अब 12 वर्ष की हो गयी है। हर्षाली अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खूब एक्टिव रहने लगी है। वह अक्सर अपने फैंस को नए नए वीडियो से आकर्षित करती रहती है। इन सब के बीच हर्षाली ने अपने एजुकेशन को लेकर एक पोस्ट किया है जो अब वायरल होने लगी है। हर्षाली मल्होत्रा 7वीं कक्षा पास कर अब 8वीं कक्षा में पहुंच गई हैं, लेकिन उनके पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि वह स्कूल को काफी याद कर रही हैं।अपनी पोस्ट में भी उन्होंने लिखा कि पहले आता था समझ, अब है कम आता। कब खुलेगा स्कूल भगवान ही है जानता। हर्षाली मल्होत्रा की स्कूल को लेकर की गई यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, साथ ही फैंस इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह ऑनलाइन क्लास लेती हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए हर्षाली मल्होत्रा ने लिखा, “पहले जाते थे स्कूल तो आता था मजा, अब नहीं जा पाते तो मिल रही है सजा।पहले आता था सब समझ अब है कम आता, कब खुलेगा स्कूल भगवान ही है जानता। मैं 8वीं कक्षा में पहुंच गई हूं लेकिन स्कूल जाना काफी याद कर रही हूं। स्कूल के जल्द ही खुलने का इंतजार भी कर रही हूं।” बजरंगी भाईजान की मुन्नी की इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं, साथ ही पोस्ट को अभी तक 39 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
- Advertisement -
- Advertisement -
बता दें कि वर्ष 2015 में आई सलमान खान और करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान भारत और पाकिस्तान सहित दुनियाभर में पसंद की गई थी। फिल्म दो मुल्कों के बीच की कहानी को दर्शाती है। यह कहानी मुख्यरूप से एक 8 साल की बच्ची मुन्नी पर आधारित थी जो गलती से पाकिस्तान से भारत आ जाती है। इसके बाद वह कई बूरे हालात से गुजरती है इसी दौरान मुन्नी का भेंट सलमान खान यानी बजरंगी से होता है। फिल्म जितनी खूबसूरती के साथ लिखी गई है उतना ही कमाल का काम हर्षाली ने किया है।
इसे भी पढ़े –
कोरोना से सहमा देश, कई राज्यों में सड़कें सूनी, कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू
- Advertisement -