दिल्ली के बाद नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू, आज रात से न निकलें सड़कों पर
- Advertisement -
नई दिल्ली- दिल्ली के बाद अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ रहे केसों के मद्देनजर यह एतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों में दिल्ली की तरह ही रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस संबंध में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बृहस्पतिवार दोपहर में स्वास्थ्य व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रात्रि कर्फ्यू लगाने को लेकर फैसला लिया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिल्ली की तर्ज पर ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह नाइट कर्फ्यू 17 अप्रैल की सुबह तक प्रभावी रहेगा। जिले में सभी शिक्षण संस्थान भी 17 अप्रैल तक बंद करने के आदेश हैं।
गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू
उधर, जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक, गाजियाबाद जिले में कोविड-19 संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन का कड़ा रुख रुख अपना लिया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसके तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही जिले में सभी शिक्षण संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को आगामी 17 अप्रैल तक बंद करने के आदेश हैं। वहीं, जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा अथवा प्रैक्टिकल चल रहे हैं, वह यथावत परीक्षा के दिन खुलेंगे।
- Advertisement -
यूपी के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू
लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। जिन जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उन जिले के अधिकारियों के साथ योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग की है। योगी ने जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वह परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लें।
- Advertisement -
- Advertisement -