लॉकडाउन पर अनिल अंबानी के बेटे ने जताई नाराजगी, कहा- फिल्म स्टार शूटिंग कर सकते है, नेता की रैली हो सकती हैं लेकिन काम जरूरी नहीं..
- Advertisement -
मुंबई – मसहूर कारोबारी अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी( Anmol Ambani ) ने देश में लॉकडाउन होने की चर्चा पर बेहद गुस्सा जाहिर किया है। अनमोल अंबानी धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनियां रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस कैपिटल में डायरेक्टर हैं। अनमोल अंबानी ( Anmol Ambani ) कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखते हुए कहा कि लॉकडाउन में फिल्मी एक्टर फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं, प्रोफेशनल प्लेयर देर रात तक खेल सकते हैं, नेता लाखों की भीड़ के साथ रैली कर सकते हैं। लेकिन आपका बिजनेस या काम जरूरी नहीं हैं।
लॉकडाउन से छोटी दुकानें बंद हो रही हैं – ई कॉमर्स कंपनियां फायदे में
- Advertisement -
अनमोल अंबानी ( Anmol Ambani ) ने सोशल मी़डिया प्लेटफॉर्म पर आगे लिखते हुए कहा कि लॉकडाउन से असमानता को बढ़ावा मिलता हैं। जैसे कि गली – मोहल्लों की छोटी किराना दुकानें बंद होने से डिजिटल और ई- कॉमर्स कंपनियों को फायदा हो रहा हैं। अनमोल ने कहा कि यह कोई संयोग नहीं हैं कि आम आदमी के नुकसान से अमिरों को फायदा होता हैं।
इसे भी पढ़े –
कोर्ट का आदेश- ज्ञानवापी मस्जिद की खुदाई कराएगा ASI
- Advertisement -