रिजल्ट से पहले ही कांग्रेस को असम में तोड़फोड़ का डर, अजमल के कैंडीडेट पहुंचे जयपुर, कांग्रेस के भी पहुंचेंगे
- Advertisement -
जयपुर- असम विधानसभा चुनावों का रिजल्ट 2 मई को आने वाला है। लेकिन कांग्रेस को पहले से ही उसके गठबंधन में टूट का कर सता रहा है। इसी डर की वजह से बदरूद्दीन अजमल की पार्टी के कैंडीडेटों को जयपुर बाडेबंदी में भेज दिया गया है। अंदेशा है कि कांग्रेस की कैंडीडेट भी जल्दी ही जयपुर पहुंचेंगे। दोपहर बाद गुवाहाटी से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट 18 नेता जयपुर पहुंचे। इनमें से कुछ उम्मीदवारों के परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। गठबंधन को आशंका है कि चुनाव के बाद भाजपा इन कैंडिडेट्स को तोड़ने की कोशिश कर सकती है। लिहाजा, नतीजे आने से पहले ही इनकी बाड़ेबंदी का फैसला किया है।
अभी असम में कांग्रेस की सहयोगी AIUDF के उम्मीदवारों को लाया गया है, एक-दो दिन में कांग्रेस के उम्मीदवारों को भी लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह बाड़ेबंदी 2 मई को रिजल्ट आने के बाद भी जारी रहेगी। पिछले साल अगस्त में मुख्यमंत्री गहलोत खेमे के विधायकों को जिस फेयरमोंट रिसॉर्ट में बाड़ेबंदी में रखा गया था, अब उसी होटल में असम के कैंडिडेट्स को रखा गया है। सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी और कांग्रेस विधायक रफीक खान बाड़ेबंदी की कमान संभाल रहे हैंं। कांग्रेस ने असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था।
ये नेता पहुंचे हैं जयपुर
- Advertisement -
जयपुर पहुंचे AIUDF नेताओं के नाम सुहाना रहमान, असमा खातून, समसुल हुडा, हफीज बसीर अहमद, मिनाक्षी रहमान, अब्दुल्ला अमीन, निजानुर रहमान, रजीब अहमद, अमीनुल इस्लाम, सुजामुद्दीन लश्कर, निजामुदृदीन चौधरी, नजरूल हक, अमीनुल इस्लाम, असरफुल हुसैन, करीमुद्दीन बरभुइय्या, नरूल हुडा और जाकिर हुसैन हैं।
कांग्रेसी नेता बोले बीजेपी कर सकती है खरीद फरोख्त
- Advertisement -
सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा, ‘भाजपा के केंद्र में सत्ता में रहने तक विधायकों की खरीद-फरोख्त की गुंजाइश बनी ही रहती है। असम से आने वाले नेता हमारे मेहमान हैं। ये कितने दिन रहेंगे, हमने उनसे पूछा नहीं। हमारी जिम्मेदारी उनकी देखभाल की है। जब तक ठहरेंगे, तब तक हम उनकी अच्छे से खातिरदारी करेंगे।
- Advertisement -