विधानसभा कांड – तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, नीतीश सरकार बर्खास्त करने की मांग, दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा में 23 मार्च को हुए विधायकों के साथ मारपीट को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार के राज्यपाल को चिट्ठी लिखी हैं।Tejashwi letter to the governor तेजस्वी यादव ने लिखा कि महामहिम राज्यपाल महोदय, जैसा कि आप जानते हैं बीते दिनों ” बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021″ को सदन की मर्यादा औऱ नियमावली के विरूद्ध प्रायोजित शोरगुल के मध्य पास कराया गया।
अपने पत्र ( Tejashwi letter to the Governor) में तेजस्वी यादव ने लिखा कि माननीय विधायकगण द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध मुख्यमंत्री जी और उनके सिपहसलारों को नागवार गुजरा और उनके इशारे पर सदन के अन्दर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बर तरीके से हिंसक कार्रवाई की गई। सविंधान के मुल्यों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे विधायकों पर पुलिसिया हिंसा इस तथ्य का द्दोतक कि ” विशेष पुलिस बल” को विशेष अधिकार प्रदान करना कितना घातक हो सकता हैं।
विरोधी दलों के विधायकों को नीतीश कुमार के इशारों पर पीटा गया, एक विधायक आईसीयू में
तेजस्वी यादव ने महामहिम को लिखे चिट्ठी (Tejashwi letter to the governor) में आरोप लगाया कि 23 मार्च को विधानसभा के अन्दर मुख्यमंत्री जी के इरादे व इशारे के अनुरूप जिस प्रकार की अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया उससे विधानसभा की गौरवशाली परंपरा लहुलुहान हुई हैं। उन्होंने लिखा कि इस घटना में कई विधायक बूरी तरह घायल हुए इनमें से एक मखदुमपुर माननीय विधायक श्री सतीश कुमार के सर पर इतनी गंभीर चोट आई है कि वे पीएमसीएच के आईसीयू में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए चिकित्सकों की देख रेख में आज भी इलाजरत हैं।
- Advertisement -
तेजस्वी यादव ने 23 मार्च की घटना का संपूर्ण बयान करते हुए अंत में लिखा कि महामहिम आप संविधान के संरक्षक है। अतः हम आपसे गुहार लगाते है कि आप अलोकतांत्रिक घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए इसे अलोकतांत्रिक और निरंकुश सरकार की बर्खास्तगी की सिफारिश करते हुए दोषी अधिकारियों पर कर्रवाई करें।
- Advertisement -
CM के इशारे पर जिस तरह सदन के अंदर पुलिस के जूते और बंदूक की नोक पर विपक्षी सदस्यों को बर्बरता से लहूलुहान करते हुए “बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021” पास कराया गया वह लोकतंत्र के लिए घातक है।
राज्यपाल महोदय को पत्र लिख सरकार बर्खास्तगी व दोषी अधिकारियों पर कारवाई की माँग। pic.twitter.com/P8Ll9VYVSh
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2021
इसे भी पढ़े –
लॉकडाउन पर अनिल अंबानी के बेटे ने जताई नाराजगी, कहा- फिल्म स्टार शूटिंग कर सकते है, नेता की रैली हो सकती हैं लेकिन काम जरूरी नहीं..
- Advertisement -