कोरोना से दिल्ली की हालात गम्भीर, इन 18 अस्पतालों में अब सिर्फ कोरोना का ईलाज
- Advertisement -
नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली की कोरोना से हालत खराब हो रही है। सोमवार को राजधानी में कोरोना के 11491 नए मामले दर्ज हुए हैंऔर 72 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।
कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली के 14 प्राइवेट और 4 सरकारी अस्पतालों में अब सिर्फ कोरोना का इलाज करने का निर्देश दिया गया है। अगले आदेश तक इन अस्पतालों में गैर कोविड-19 मरीजों की भर्ती नहीं हो सकेगी। जिन प्राइवेट और निजी अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है….
- इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार
- सर गंगा राम हॉस्पिटल
- होली फैमिली हॉस्पिटल, ओखला
- महाराजा अग्रसेन, पंजाबी बाग
- श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, पश्चिम विहार
- जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल, रोहिणी
- मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग
- फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग
- मैक्स हॉस्पिटल, साकेत
- वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, द्वारका
- माता चानन देवी हॉस्पिटल, जनकपुरी
- पुष्पावती सिंघानिया हॉस्पिटल, साकेत
- मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका
- सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
- Advertisement -
चार सरकारी अस्पतालों को भी सिर्फ कोविड के मरीजों के ईलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं।
- अंबेडकर नगर अस्पताल
- आरजीएसएस हॉस्पिटल
- डीसीबी अस्पताल
- बुरारी हॉस्पिटल
- Advertisement -
ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 38 हजार के पार हुई
दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 38,095 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 7,36,688 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में अभी 19,354 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अबतक कोरोना से कुल 11,355 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पिछले 24 घंटे में 7,665 लोग कोरोना से ठीक होने के बाद अबतक कुल 6,87,238 लोग दिल्ली में कोरोना को मात दे चुके हैं।
- Advertisement -