लालू यादव का जबरा फैन, शादी के कार्ड पर छपवाई लालू की तस्वीर
- Advertisement -
पटना- लालू बिहार के लोकप्रिय नेता हैं और उनकी फैन फोलोइंग भी जबरदस्त है। उनका अंदाज भी निराला है, वहीं उनके फैन्स का भी अंदाज सबसे जुदा है। ऐसे ही एक जबरा फैन लालू यादव के पवन कुमार यादव। पवन ने अपनी शादी के कार्ड में लालू की तस्वीर छपवाई है और उन्होंने अपने शादी के कार्ड के माध्यम से लालू की रिहाई की भी मांग की है।
पवन अपनी शादी का निमंत्रण राजद के कई दिग्गज नेताओं को भी दिया है। शादी का ये अनोखा कार्ड सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। हाजीपुर के रहुआ गांव निवासी पवन कुमार यादव की 23 अप्रैल को शादी होने वाली है। पवन ने शादी के कार्ड में लालू और पार्टी के चुनाव चिह्न लालटेन की फोटो लगाई है। साथ ही कार्ड पर लिखा है रिलीज लालू यादव।
- Advertisement -
पवन ने अपनी शादी का कार्ड लेकर राजद के कई बड़े नेताओं, लालू के बेटे तेजस्वी और पत्नी राबड़ी देवी के घर उन्हें शादी का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे। इस कार्ड को देखकर लालू यादव के समर्थक गदगद हैं। मीडिया से बात करते हुए पवन ने बताया कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं और सबको लेकर चलने वाले नेता हैं। पवन ने कहा कि लालू जी अगर जेल से बाहर होते तो तो वह अपनी शादी के मौके पर उनका आशीर्वाद लेने जरूर जाता। लेकिन अभी वो जेल में हैं इसलिए उसने तय किया कि वह अपनी शादी में भी लालू यादव की रिहाई की अपील करेगा। यही सोच कर पवन ने अपनी शादी के कार्ड के कवर पर लालू यादव की फोटो छपवाई है। साथ में रिलीज लालू यादव का स्लोगन लिखा है।
आपक बता दें चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिलहाल एम्स में इलाज करा रहे हैं। उनकी जेल से रिहाई पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। 16 अप्रैल को जमानत मामले में सुनवाई होनी है।
- Advertisement -