इस एक्ट्रेस ने अपने पुलिस वाले पति पर लगाया यौन शोषण का आरोप
- Advertisement -
चेन्नई- तमिल फिल्म की एक्ट्रेस राधा इन दिनों सुर्खियों में छाई है। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने पुलिसवाले पति के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि उनके पति यौन उत्पीड़न करते हैं। तमिल फिल्म ‘सुंधरा ट्रैवल्स’ (SUNDHRA TRAVELS) से फेमस हुई एक्ट्रेस राधा के पति पुलिस सब इंस्पेक्टर है। राधा ने पति पर शारीरिक और दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है।
यह राधा की दूसरी शादी है
- Advertisement -
चेन्नई विरुगम्बक्कम (Virugambakkam) पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन फिलहाल कोई एफआईआर (FIR) रजिस्टर नहीं की गई। फिर भी केस की जांच की जा रही है। राधा के मुताबिक उनके पति को उनका अपने पुरुष दोस्तों से बात करना या उनके साथ टाइम स्पेंड करना पसंद नहीं है, इसी कारण वो उन्हें धमकी भी देते रहते हैं। राधा का एक बेटा है उन्होंने अपनी पहली शादी एक फिल्ममेकर से की थी।
बताया यह भी जा रहा है कि फिल्ममेकर से तलाक लेने के बाद राधा और सब इंस्पेक्टर ने कुछ महीने पहले सीक्रेटली शादी की थी। लेकिन बाद में राधा को पता चला कि उनके पति पहले से शादीशुदा हैं। वैसे राधा इससे पहले भी कंटोवर्सीज़ को लेकर कई बार चर्चा में आई है। इससे पहले वो साल 2013 में सुर्खियों में आई थीं। जब उन्होंने एक बिजनेसमैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि वो उनके साथ 6 साल के रिलेशन में रहने के बाद शादी करने से मना कर रहे है। हालांकि कुछ हफ्तों के बाद राधा ने वो शिकायत वापस ले ली थी और फिर माफ़ी भी मांगी थी।
- Advertisement -