- Advertisement -
पटना – देशभर में कोरोना के दूसरे लहर से हाहाकार मच गया हैं। अस्पतालों में बेड, आईसीयू , और ऑक्सीजन की किल्लत से भाड़ी तादाद में मौतें हो रही हैं। इसी ऑक्सीजन के बढ़ते संकट को लेकर पहले केन्द्र सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलावाया जिसके बाद अब खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस घोषणा से देश के अन्य राज्यों समेत बिहार को भी फायदा पहुंचेगा।
केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक पूरे देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, वहीं बिहार के 15 जिलों में नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार का दावा है कि इस नए ऑक्सीजन प्लांट के लगने से राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। वहीं ऑक्सीजन प्लांट लगने से स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन भी होगा। केंद्र सरकार के मुताबिक इन प्लांटो के लिए धनराशी पीएम केय़र फंड से आवंटित की जाएगी।
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से जारी एक सूचना के मुताबिक बिहार के बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मधुबनी, कटीहार, नालंदा, पश्चिमी चंपारण, पटना , पुर्णिया, सहरसा और वैशाली जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।
- Advertisement -
बिहार में इस झारखंड और बंगाल से हो रही है ऑक्सीजन आपूर्ती
फिलहाल बिहार में ऑक्सीजन उत्पादन की झमता जरूरत से बेहद कम हैं। ऐसे में कोरोना संकट में ऑक्सीजन की बढ़ती मांगो को पूर्ती करने के लिए परोसी राज्य झारखंड और पश्चिम बंगाल से बिहार की जरूरतें पूरी की जा रही हैं।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में पेट के बल लेटना बेहद फायदेमंद, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ‘प्रोनिंग’ की सलाह
- Advertisement -