दोस्त संस्था चला रही है कोरोना संक्रमितों के लिए एल वन कोविड सेंटर, अगर ऑक्सीजन सपोर्ट है जरूरत यहां हो सकते हैं फ्री में भर्ती
- Advertisement -
नोएडा – एक तरफ पूरे देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक संस्थाएं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना को हराने के लिए जुटी हुई हैं। नोएडा की एक ऐसी ही संस्था है डेमोक्रेटिक आउटरीच फॉर सोशल ट्रांसफॉरमेशन (दोस्त)। जो कोरोना के खिलाफ लगातार लोगों की मदद में जुटी हुई है। दोस्त कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए लगातार मदद कर रहा है। दोस्त कोरोना संक्रमितों के लिए घर पर दवाइंया पहुंचाने, ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन, संक्रमितों को हॉस्पीटल में भर्ती कराने और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में मदद कर रहा है। दोस्त ने नोएडा के सेक्टर 12 स्थित सूर्या संस्थान में एक एल-1 कोविड सेंटर की भी स्थापना की है। यहां कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन, दवाइंया और चौबीसों घंटे नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध हैं।
- Advertisement -
दोस्त के संरक्षक गोपाल कृष्ण अग्रवाल बताते हैं कि पिछले 22 अप्रैल से दोस्त संस्था द्वारा एक हेल्प डेस्क कोरोना संक्रमितों के लिए चलाया जा रहा है। 460 से अधिक लोगों ने हमारी हेल्प डेस्क को ट्वीटर, व्हाट्स एप्प और फोन कॉल के माध्यम से सम्पर्क किया, कोरोना संक्रमितों की आवश्यकतानुसार हमने हॉस्पीटल्स में बेड के लिए सम्पर्क किया, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने का कार्य किया, दवाइंया घर तक पहुंचाने में सहयोग किया, ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन, प्लाज्मा की आवश्यकता के लिए कार्य किया गया और निरंतर जारी है। हमने दो एल-वन कोविड सेंटर की स्थापना की है। वर्तमान में एक एल वन कोविड सेंटर जेड-135 सूर्या संस्थान सेक्टर 12 में संचालित हो गया है। इस सेंटर में ऑक्सीजन, दवाइंयों और नर्सिंग स्टाफ की चौबीसों घंटे व्यवस्था है। सूर्या संस्थान स्थित एल वन कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है। इस पूरे व्यवस्था को चलाने के लिए नॉएडा अथॉरिटी एवं हॉस्पीटल के अधिकारियों और डॉक्टर्स सूर्या संस्थान और डीके मित्तल का विशेष सहयोग मिल रहा है। दोस्त हेल्प डेस्क के चलाने के लिए डॉक्टर सरू, डॉक्टर सविता डॉक्टर सुष्मिता ,सूरज सुधाकर, राजीव वेंकट, सिद्धांत, निशांत, ज्योत्सना, सोनाली अग्रवाल का सहयोग रहा है।
- Advertisement -