गांव में वैक्सीन लगाने पहुंची मेडिकल टीम को देख लोगों ने डर से नदी में लगा दी छलांग
- Advertisement -
यूपी – कोरोना वायरस को लेकर भिन्न- भिन्न प्रकार की अफवाहें आज भी जारी हैं। लोगों में वाट्सएप्प और अन्य सोशल मीडिया से मिल रही जानकारियां उन्हें कई तरह से भ्रमित कर रही हैं, लिहाजा इसके कई नुकसान देखने को मिले हैं। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के सिसौदा गांव से है जहां मेडिकल टीम को देखते ही गांव के लोगों ने यहां- वहां भागना शुरू कर दिया, यहां तक कि कुछ लोगों ने सरयू नदी में कुद गए। इस घटना को देख सभी अधिकारी हैरान रह गए।
दिल्ली – मुंबई जैसे अन्य महानगरों में वैक्सीन की किल्लत साफ देखी जा सकती हैं। यहां लोगों को सरकार वैक्सीन की कमी बताकर उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रही है, वहीं जहां इसकी उपलब्धता आसानी से हो रही हैं वहां लोगों में वैक्सीन को लेकर एक अलग ही भय देखने को मिला हैं। मामला रामनगर के सिसौदा गांव का हैं जहां शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाने गई थी। लेकिन जैसे ही गांव के लोगों को इस बात का पता चला तो कुछ लोग गांव से इधर – उधर भागने लगे वहीं ज्यादातर लोग सरयू नदी के किनारे जाकर खड़े हो गए।
बाद में रामनगर एसडीएम राजीव शुक्ला गांव में चल रहे टीकाकरण का जायजा लेने पहुंचे तो उन्हें देखते ही नदी किनारे खड़े लोगों ने नदी में कूद गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने नदी में कुदे लोगों को बुलाकर काफी देर तक समझाया, इसके बावजूद केवल 14 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाया। आपको बता दें कि इस गांव में संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण करने करने पहुंची थी।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
IPL 2021 – सितंबर में हो सकते हैं आईपीएल के बचे हुए 31 मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल
- Advertisement -
- Advertisement -