कोरोना से तबाह यूपी, गांवों से निकल रही लाशें, क्या होगा चुनावों पर असर? RSS के साथ मोदी-शाह की हाई लेवल मीटिंग
- Advertisement -
नई दिल्ली – कोरोना की दूसरी लहर ने अब तक जो दृष्य दिखाया वह देश कभी नहीं भूलेगा! अस्पतालों में एक तरफ बढ़ते संक्रमण की तादाद तो दूसरी तरफ अस्पतालों से निकल रही लाशें साफ बयां कर रही थी कि सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हैं। कागजों में दर्ज केवल एक महीनें की मौतें डेढ़ लाख पार कर गई। कई परिवार तबाह होने के बाद अब संक्रमण की गति थोड़ी कमी जरूर हैं लेकिन तीसरी लहर के आगमण की सूचना भी आ गई हैं। ऐसे हालातों में केन्द्रीय भाजपा सरकार इस चिंता में हैं कि यूपी में हुई कोरोना से तबाही आखिर कितना चुनावों में नुकसान पहुंचाएगा। इसे लेकर RSS, नरेद्र मोदी, अमित शाह, और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक मीटिंग की हैं।
भाजपा को सता रही यूपी चुनाव की फिक्र
इस बैठक में संघ प्रमुख दत्तात्रेय होसबोले और उत्तर प्रदेश में संगठन के प्रमुख सुनील बंसल भी शामिल थे। बैठक में विशेषतौर उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रभाव और इसके चुनावों पर होने वाले असर पर चर्चा की गई हैं। आपको बता दें कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं।
- Advertisement -
दैनिक भाष्कर सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद पार्टी और संगठन स्तर पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं ताकि उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों से पहले पार्टी की छवि को पहुंचे नुकसान की भरपाई की जा सके। जानकारी के मुताबिक, कोरोना के चलते भाजपा की जो छवि लोगों में बनी है, उस पर गंभीर चिंता इस बैठक में जाहिर की गई।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
गांव में वैक्सीन लगाने पहुंची मेडिकल टीम को देख लोगों ने डर से नदी में लगा दी छलांग
- Advertisement -