यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव की सुगबुगाहट, पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा हो सकते हैं डेप्युटी सीएम
- Advertisement -
लखनऊ – उत्तरप्रदेश सरकार में एक बार फिर बदलाव की सियासत तेज हो गई हैं। ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आए अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) को उत्तर प्रदेश में डेप्युटी सीएम बनाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बता दें कि एके शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के बेहद करीब लोगों में से एक हैं। इसके अलावा योगी मंत्रीमंडल का विस्तार भी किया जा सकता है इनमें पांच नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली मे हुए बैठक के बाद संकेत दिए गए कि संगठन में कुछ बदलाव किया जाना जरूरी हैं। जिससे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा नए चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतर सके।
एक शर्मा (AK Sharma) बनेंगे डेप्युटी सीएम, गतिविधियों से बढ़े कयास
- Advertisement -
एके शर्मा (AK Sharma) को डेप्युटी सीएम बनाए जाने के लेकर चर्चाएं इसलिए और बढ़ गईं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तारीफ किए। उसके बाद वह दिल्ली गए और प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात हुई। लखनऊ आकर वह यूपी सीएम योगी से मिले। उसके बाद कहा जा रहा है कि यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को दिल्ली बुलाया गया।
दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद पार्टी और संगठन स्तर पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं ताकि उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों से पहले पार्टी की छवि को पहुंचे नुकसान की भरपाई की जा सके। जानकारी के मुताबिक, कोरोना के चलते भाजपा की जो छवि लोगों में बनी है, उस पर गंभीर चिंता इस बैठक में जाहिर की गई।
- Advertisement -
- Advertisement -